Header Ads Widget

बेसव नदी में युवक की लाश मिलने से फ़ैली सनसनी

बेसव नदी में युवक की लाश मिलने से फ़ैली सनसनी

परिजन जता रहे है हत्या की आशंका

शव को कब्ज़े में लेकर भेजा पोस्टमार्टम हाउस

✍️यूसुफ खान/मोहम्मद अरशद

खेतासराय(जौनपुर)31 अक्टूबर
              स्थानीय थाना क्षेत्र के मुस्तफ़ाबाद गांव के पास बेसव नदी में रविवार की सुबह एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गई।युवक दलित बस्ती का निवासी बताया जाता है।मृतक के परिजन हत्या की आशंका जता रहे है।पुलिस ने कहा कि प्रथम दृष्टिता हत्या प्रतीत नही हो रहा है,सही रिपोर्ट मेडिकल परीक्षण के बाद ही स्पष्ट होगा।पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर मेडिकल के लिए भेज दिया।गांव से लेकर थाने तक परिजन दहाड़ मारकर रो रहे थे।
            जानकारी के अनुसार मुस्तफाबाद गांव के दलित बस्ती निवासी घनश्याम 40 वर्ष पुत्र महाबल शनिवार की शाम सात बजे घर से निकला, देरशाम न लौटने पर परिजन खोजबीन शुरू कर दिए।पता न चलने पर परिजन वापस लौट आये।दूसरे दिन रविवार की प्रातः घर से 1 किमी दूर बेशव नदी में एक लाश दिखाई दी।चरवाहों द्वारा सूचना गांव में पहुँची तो हड़कंप मच गया।गांव वालों ने मृतक की पहचान की,उसके शरीर पर कोई चोट के निशान नही था।लाश औंधे मुंह पानी मे थी।परिजनों को ख़बर मिलते ही घर मे कोहराम मच गयी।मृतक तीन बेटियां थी।रिया 16 वर्ष, कोशिका 12 वर्ष और श्रेया 10 वर्ष का पिता का साया उठ गया।पत्नी अनार कली का रोरो कर बुरा हाल है।पाँच दिन पूर्व माँ राजदेई की मौत बीमारी से हो गई थी।इस के इलावा मृतक के पिता महाबल और बड़े भाई राधेश्याम साथ मे रहते है।ग्रामीणों का कहना है कि घनश्याम का गांव में किसी से विवाद नही था।उसे शराब की लत थी।
पूछे जाने पर एसओ श्रीप्रकाश राय ने बताया कि मृतक अत्यधिक नशे का आदी था।मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ