क्षेत्र पंचायत कादीपुर में भ्रष्टाचार का बोल बाला ग्राम पंचायत सचिव, व बड़े बाबुओं से लेकर खण्ड विकास अधिकारी तक हुई रिपोस्टिंग
खण्ड विकास अधिकारी आलोक आर्य ने जनता को लूटने के लिए खोल रखी है दुकान
सभी ग्राम पंचायतों में मनरेगा कार्य मे इंटरलॉकिंग कार्य को लेकर 5% के हिसाब से लूटने का किया जा रहा काम
✍️रिपोर्टर- अज़ीम अहमद खान
कादीपुर/सुलतानपुर: क्षेत्र पंचायत कादीपुर में रिपोस्टिंग का लगा भंडार, ग्राम पंचायत सचिव, बाबुओं, से लेकर खण्ड विकास अधिकारी तक की रिपोस्टिंग पर उठ रहा है सवाल, आखिरकार क्षेत्र पंचायत कादीपुर में ही क्यों हो रही है रिपोस्टिंग, जिला प्रशासन पर भी उठने लगे है सवाल, लगातार सवालों के घेरे में गिरती नज़र आ रही है जिला प्रशासन, क्या जिला प्रशासन द्वारा जानबूझकर की जा रही है पोस्टिंग, या फिर पैसों का बन्दर बाँट करने के लिए, या फिर बड़े पैमाने पर धन उगाही करने की नीयत से की जा रही है पोस्टिंग, जिला प्रशासन के इस रवय्ये को देखते हुए जनता काफी परेशान होती नज़र आ रही है, सफाई कर्मी से लेकर अन्य बाहरी लोगों को के माध्यम से क्षेत्र पंचायत कादीपुर में की जा रही है धन उगाही, धन उगाही करने के लिए *मास्टरमाइंड बड़े बाबूओ* की पुनः रिपोस्टिंग करा दी गयी है, *क्षेत्र पंचायत कादीपुर से लेकर क्षेत्र पंचायत करौंदीकलां, के सभी ग्राम प्रधानों को खण्ड विकास अधिकारी आलोक आर्य अपने आवास में बुलाकर मनरेगा कार्य मे इंटरलॉकिंग, व खड़ंजा कार्य के नाम पर 5% के हिसाब से एडवांस लेन देन की दुकान खोल रखे है, सूत्र* खण्ड विकास अधिकारी कादीपुर आलोक आर्य पर लगे आरोप के सम्बंध जब मीडिया कर्मी ने दूरभाष के माध्यम से जानकारी करना चाहा तो उन्होंने फोन तक रिसीव नही किया।
0 टिप्पणियाँ