Header Ads Widget

सरकार की आमद मरहबा...ईद मिलादुन्नबी: दुल्हन की तरह सजाया गया खेतासराय कस्बा

सरकार की आमद मरहबा...
ईद मिलादुन्नबी: दुल्हन की तरह सजाया गया खेतासराय कस्बा 

पूरा नगर झालरों से टिमटिमाया, प्रशासन रहा सतर्क |

जुलूस के चलते शाहगंज-जौनपुर मार्ग रहा डाइवर्ट
✍️यूसुफ खान/मोहम्मद अरशद

खेतासराय(जौनपुर)28 नंवबर
           कस्बे का ऐतिहासिक जश्न ईद मिलादुन्नबी बहुत ही धूमधाम से मनाया गया।दो दर्जन अंजुमन कमेटियों द्वारा पूरा कस्बा दुल्हन की तरह सजाया गया है।कस्बा और आसपास के जनपदों से भी लोग शरीक हुए।कार्यक्रम की शुरुआत मदरसा एजाजुल उलूम के छात्रों ने नाते हम्द पढ़ कर की।पूरे सुरक्षा की कमान प्रभारी एसडीएम और सीओ भारी पुलिस बल के साथ संभाले हुए थे।कोविड के चलते कार्यक्रम की अनुमति शर्तों के मुताबिक रही।
           गुरुवार की शाम 7 बजे मदरसे के छात्रों का निकला जुलूस मुख्य चौराहा, पुरानी बाज़ार और सलरगंज होते हुए जलसागाह पहुँचकर समाप्त हो गया।अंजुमन नूरे खुदा और अंजुमन शाफ-ए- मशहर,अंजुमन यासीन, अंजुमन हनफिया, मोइनिया ख़्वाजापुर, अंजुमन एजाजिया की टोली नाते पाक पढ़ते हुए चल रहे थे।
दो दर्जन कमेटी द्वारा पूरा कस्बा दुल्हन की तरह सजाया गया।इस कार्यक्रम में युवाओं के साथ पर्दानशी महिलाए भी भारी संख्या में शामिल हुए।प्रभारी एसडीएम अमिताभ यादव , सीओ अंकित कुमार के नेतृत्व में देढ़ सेक्शन पीएसी, आठ एसआई ,अतिरिक्त तीन थाने की पुलिस बल के साथ महिला कांस्टेबल चक्रमण करते रहे।
यातायात के लिए ट्रैफिक पुलिस के जवान भी शामिल रहे।कई सामाजिक संगठन के लोग चाय और काफ़ी का इंतजाम किया।थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश राय लागातर निगरानी करते दिखे।जुलूस का संचालन सरफ़राज़ खान ने किया ।जुलूस में मुख्य रूप से चैयरमैन वसीम अहमद,जगदम्बा पांडेय, महमूद खान,असलम खान,एजाज़ अहमद, नफीस अहमद,सलीम सभासद, फहीम पत्रकार आदि शामिल रहे।आग से बचाव के लिए फायरब्रिगेड का वाहन भी मौजूद रहा।कार्यक्रम का संचालन सैय्यद ताहिर ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ