Header Ads Widget

जगमलपुर में श्री सीताराम महायज्ञ 108 कुंडीय महोत्सव शुरू

जगमलपुर में श्री सीताराम महायज्ञ 108 कुंडीय महोत्सव शुरू 


राज्यमंत्री के निर्देशन में निकली कलश शोभा यात्रा 

 अयोध्या से लेकर रसिया तक के संत सम्मेलन में शामिल 
✍️देवेन्द्र सिंह यादव

जौनपुर। करंजाकला विकासखंड के जगमलपुर समसपुर पनियरिया में श्री सीताराम महायज्ञ महोत्सव (108 कुंडीय) शुरू हो गया और गुरुवार को राज्यमंत्री के निर्देशन में कलश शोभायात्रा निकाली गई । कलश स्थापन एवं  मंडप प्रवेश का उद्घाटन हुआ। इस महायग व विराट संत सम्मेलन में अयोध्या से लेकर रसिया तक के संत शामिल होंगे।

राज्यमंत्री गिरीशचंद्र यादव के गृह गांव के श्री चंद्रजीत पूर्व माध्यमिक विद्यालय जगमलपुर समरपुर पनियरिया में श्री सीताराम महायज्ञ महोत्सव (108 कुंडीय)एवं विराट संत सम्मेलन का आयोजन शुरू हो गया है। जिसमें गुरुवार को सुबह महायज्ञ महायज्ञ महोत्सव  का उद्घाटन फीता काटकर राज्यमंत्री गिरीश चंद यादव ने किया। इसके बाद उन्होंने के देवो प्रतीक रूप धारण किए राम दरबार  का आरती पूजन किया ।इसके उपरांत कलश शोभा यात्रा जगमलपुर से शुरू होकर मुख्य मार्ग से होते हुए शहर के गोमती नदी के हनुमान घाट तक गया ।वहां से जल लेकर फिर शोभा यात्रा वापस जगमलपुर मे सजे मंडप मे पहुंचा और वहां कलश स्थापन के साथ मंडप प्रवेश किया गया । इस दौरान राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि इस महायज्ञ से पूरे विश्व का कल्याण होगा। साथ ही सकारात्मक ऊर्जा का प्रकृति मे समावेश होगा।सनातन धर्म की महत्ता बढेगी।  महायग समारोह व कलश शोभा यात्रा की अध्यक्षता कर रहे हरिद्वार से आए राष्ट्रीय संत स्वामी श्री अंजनी नंदन दास जी महाराज ने कहा महायज्ञ एक विज्ञान है और प्रकृति व समाज में व्याप्त समस्त बिमारियों का निदान करने का माध्यम होता है। यज्ञ आहुति से एकता अखंडता समृद्धि का समावेश होता है।  सनातन धर्म के महायज्ञ में समरसता लाता है और शरीर के समस्त अंग विकसित होते हैं। इसमें पुरुषार्थ  आत्मबल मनोबल इच्छाशक्ति शुद्धीकरण का विकास होता है।  महायज्ञ महोत्सव 11 नवंबर से शुरू होकर 19 नवंबर तक चलेगा। जिसमें दीक्षा संस्कार समारोह, अग्नि प्राकट्य हवन, पाठ, प्रवचन, भजन संध्या भंडारा का भी समावेश होगा। इसके अलावा जगतगुरु सूर्याचार्य कृष्ण नंदनदेव जूना अखाड़ा द्वारका, महानिर्वाणी अखाड़ा मुक्तानंद गिरी महाराज रसिया , महामृत्युंजय स्वामी महाराज , पंडित लालचंद तिवारी, हनुमान दास, आचार्य मंडल पंडित भारत भरत जी महाराज, अयोध्या से अखंड संकीर्तन के लिए 17  संत महात्मा शामिल हो रहे हैं ।इसके अलावा उत्तर प्रदेश गवर्नमेंट से डिप्टी सेक्रेटरी कामता प्रसाद भी महायज्ञ में हिस्सा ले रहे हैं। जिसमें कलश  शोभा यात्रा का संचालन भाजपा नेता ब्लॉक प्रतिनिधि सुनील कुमार यादव मम्मन  ने किया।  इस अवसर पर दुर्गेश सिंह,  शरद सिंह,  अजय सिंह, जितेंद्र सिंह, चंदन यादव, रमेश यादव, श्याम बाबू यादव मौजूद रहे । जिसमें भारी संख्या में लोग कलश शोभा यात्रा में हिस्सा लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ