Header Ads Widget

कुबा क्रिकेट एकेडमी ने एसीए को 2-1 से हराकर सीरीज पर जमाया कब्जा


कुबा क्रिकेट एकेडमी ने एसीए को 2-1 से हराकर सीरीज पर जमाया कब्जा

चाहत की यॉर्कर ने एसीए को किया पस्त,सीरीज में कुल सात विकेट चटकाए

आखिरी मैच में ताबड़तोड़ 76 रन की पारी खेलकर सत्येंद्र यादव ने एसीए को 33 रनों से जीत दिलाई 



शाहगंज,जौनपुर ।शनिवार को कुबा इंटरनेशनल स्कूल के मैदान में कुबा क्रिकेट एकेडमी व ऐसीए के बीच तीन एक दिवसीय क्रिकेट मैच का आखिरी मैच खेला गया।
जिसमें एसीए क्रिकेट एकेडमी के कप्तान गौरव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 30 ओवर के मैच में 170 रन का लक्ष्य कुबा क्रिकेट अकेडमी को दिया
जवाब में कूबा क्रिकेट एकेडमी स्कोर का पीछा करते हुए 22 ओवर में 133 रन पर आल आउट होकर आखिरी मैच गवा दिया। लेकिन 2-1 से सीरीज पर कब्जा जमा लिया।
जिसमे  चाहत यादव व अजय ने  2-2 विकेट लिए तथा आयुष सिंह ने 1 विकेट लिए ।एसीए ने 33 रनों से जीत दर्ज की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ