Header Ads Widget

प्रियंका ने जीता 500 ग्राम चांदी

प्रियंका ने जीता 500 ग्राम चांदी

वन इंडिया फैमली मार्ट ने आयोजित किया लकी ड्रा
✍️संवाददाता : नौशाद मंसूरी
शाहगंज(जौनपुर)। नगर के आजमगढ़ मार्ग स्थित वन इंडिया फैमली मार्ट पर एक लकी ड्रा का आयोजन किया गया। जिसमे प्रियंका निवासी पल्थी बाज़ार जनपद आजमगढ़ ने 500 ग्राम चांदी का सिक्का जीता।विजेता प्रियंका ने बताया की उसने उक्त प्रतिष्ठान से 600 रुपये का सामान खरीदा था जिसमे एक कूपन मिला था।आज सोमवार को फोन आया की आप लकी ड्रा में 500 ग्राम चांदी का सिक्का जीती हैं खबर सुनकर घर वाले खुशी से झूम उठे।फैमली मार्ट अपने परिजनों संग प्रियंका का प्रतिष्ठठान के कर्मचारियों ने ढोल नगाड़े के साथ स्वागत कर प्रतिष्ठान के स्टोर मैनेजर नीलेश शुक्ला द्वारा विजेता को 500 ग्राम चांदी का सिक्का सौंपा गया।
इस सम्बंध में स्टोर मैनेजर नीलेश शुक्ला ने बताया की हमारे वन इंडिया फैमली मार्ट में स्कीम के तहत 600 की खरीद पर एक कूपन दिया जा रहा था।जो लकी ड्रा के माध्यम से विजेता ग्राहक को 500 ग्राम चांदी का सिक्का एवं 5 ग्राम सोने का सिक्का दिया जाना था।योजना के तहत विजेता ग्राहक को आज 500 ग्राम चांदी का सिक्का सौंप दिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ