Header Ads Widget

परिवर्तन यात्रा की तैयारी के संबंध में 8 को होगी बैठक

परिवर्तन यात्रा की तैयारी के संबंध में 8 को होगी बैठक


 जिलाध्यक्ष ने बैठक में पहुंचने की किया अपील
जौनपुर। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव का आगमन 24 नवंबर को जौनपुर में हो रहा है।  सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा लेकर चल रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष के स्वागत के संबंध में पार्टी के जिला कार्यकारिणी की अहम बैठक पार्टी कार्यालय शेषपुर तिराहा में 8 नवंबर को आयोजित की गई है।
 यह जानकारी पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रभानंद यादव ने दी।  उन्होंने बताया कि इस बैठक में  कार्यक्रम के प्रभारी व पार्टी प्रवक्ता प्रविंन कुमार यादव का आगमन सबसे अहम है । उन्होंने बताया कि परिवर्तन यात्रा लखनऊ से चलकर सुल्तानपुर से बदलापुर होते हुए जौनपुर में प्रवेश करेगी। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जौनपुर में रात्रि विश्राम करेंगे।  यहां पार्टी के  पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और जिले के लोगों से मुलाकात कर  दिशा-निर्देश देंगे।
 उसके बाद दूसरे दिन सुबह परिवर्तन यात्रा काशी वाराणसी के लिए रवाना हो जाएगी। पार्टी जिला अध्यक्ष प्रभानंद यादव ने सभी लोगों से अपील किया है कि  परिवर्तन यात्रा को सफल बनाने के लिए अभी से व्यापक जनसंपर्क शुरू कर दें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ