डॉ रिजवी लर्नर्स अकेडमी में हुए प्रशिक्षण के बाद सर्वे का कार्य पूरा
जौनपुर। केंद्र एवं राज्य सरकार के सरकारी विद्यालयों, सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों तथा निजी एवं गैर सरकारी विद्यालयों के अलावा राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण में निजी एवं गैर पंजीकृत स्कूलों को भी शामिल किया गया है। जिसमे जौनपुर जिले के 219 स्कूलों के लगभग 6286 बच्चों के शिक्षा के स्तर के आकलन के लिए सरकार ने सीबीएसई द्वारा राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण आयोजित किया।सर्वेक्षण की जिम्मेदारी जौनपुर के प्रतिष्ठित विद्यालय डॉ रिजवी लर्नर्स एकेडमी व डायट को संयुक्त रूप सौंपा गया था। डिस्ट्रिक्ट लेवल कोऑर्डिनेटर के तौर पर रिजवी लर्नर्स अकेडमी की प्रधानाचार्या डॉ रुचि शर्मा को चुना गया था।
बोर्ड रिप्रेजेंटेटिव राजकिशोर , रविन्द्र,बाल कृष्ण (विशिष्ट प्रवक्ता डायट), वरुण यादव व बाल किशुन (संसाधन केंद्र अभिरक्षक) व विद्यालय प्रबंधन के द्वारा सर्वेक्षण के कार्य को सकुशल सम्पन्न कराने में अहम योगदान रहा।
एक प्रश्न के जवाब में श्रीमती शर्मा ने मीडिया को बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) ने छात्रों के सीखने के परिणामों एवं उनकी क्षमता का आकलन करने के लिये मूल्यांकन ढांचा तैयार है।शुक्रवार को सभी ऑब्ज़र्वर व फील्ड इंवेसईगेटर ने बच्चों व स्कुलो का आकलन करने के बाद अपनी रिपोर्ट रिजवी लर्नर्स अकेडमी को सौप दी।
राष्ट्रीय स्तर पर यह सर्वेक्षण केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा आयोजित किया ।

0 टिप्पणियाँ