Header Ads Widget

कुत्तुपुर किराना व्यवसाई लूट के मामले में थानाध्यक्ष लाइन हाजिर

कुत्तुपुर किराना व्यवसाई लूट के मामले में थानाध्यक्ष लाइन हाजिर

24 घंटे बाद भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं लुटेरे

 जेवरात नगदी समेत ढाई लाख की लूट का मामला 
✍️यूसुफ खान/मोहम्मद अरशद

जौनपुर । सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कुत्तुपुर बाजार में शुक्रवार की शाम बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक किराना व्यवसाई से नगदी जेवरात समेत करीब ढाई लाख लूट लिया था। जिस मामले में पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष सरायख्वाजा के के सिंह को लाइन हाजिर कर दिया।। उधर 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस लुटेरों तक पहुंच नहीं सकी।

 जानकारी के अनुसार शकर 
मंडी निवासी रवि गुप्ता कुतुपुर बाजार में अपने किराना की दुकान पर बैठकर काम निपटा रहे थे ।करीब 7 बजे  बाइक सवार तीन बदमाश पहुंचे और असलहा दिखाकर के उनके कैश काउंटर से करीब 50 हजार  नगदी व उनके साथ बैठे  मित्र अनूप साहू से दो लाख से अधिक का चैन लूट कर फरार हो गए। जिस मामले में पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने गंभीरता से लेते हुए लापरवाही मिलने पर थानाध्यक्ष केके सिंह को लाइन हाजिर कर दिया। उनकी जगह इंस्पेक्टर देवानंद को नई जिम्मेदारी सौंपी है। और निर्देश दिया है कि शीघ्र खुलासा करें ।हालांकि लुटेरों की तलाश में जगह जगह पुलिस छापेमारी शुरू कर दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ