Header Ads Widget

नीट यूजी में उत्कर्ष और आतेका जैदी ने सफ़लता की लिखी इबारत

नीट यूजी में उत्कर्ष और आतेका जैदी ने सफ़लता की लिखी इबारत

एक शिक्षक दूसरा राजनीतिक परिवार से

बच्चों के परिवार वालों को मिल रही है बधाईयां
✍️यूसुफ खान/मोहम्मद अरशद

खेतासराय(जौनपुर)02 नवंबर
              नीट यूजी की परीक्षा में इलाके के दो होनहार छात्र और छात्रा ने सफ़लता की इबारत लिखी है।खेतासराय निवासी उत्कर्ष राजस्थान में रहकर तैयारी कर रहे थे, उन्हें 617 अंक मिला जबकि जबकि लखमापुर निवासी आतेका ने 624 अंक प्राप्त किया।वह लखनऊ में ही रहकर पढ़ाई कर रही थी।दोनों परिवारों को बधाई देने के लिए तांता लगा हुआ है।
             खेतासराय कस्बा निवासी शिक्षक डॉ अमलेंद्र कुमार गुप्ता के इकलौते बेटे उत्कर्ष ने नीट की परीक्षा में सफ़लता दर्ज की।नगर के नेशनल नेशनल चिल्ड्रन स्कूल से lkg की पढ़ाई की,उसके बाद उन्होंने बेसिक और इंटर तक की पढ़ाई गोंडा से पूरी की।हाइस्कूल में 96.14% और इंटर में 84% अंक मिले।शुरू से ही मेधावी रहे।राजस्थान में बीएससी माइक्रो बॉयोटेक में दाखिला लिया साथ मे नीट की तैयारी कर रहे थे।ग्रेजुएशन उत्तीर्ण के साथ नीट क्वालीफाई किया। 14331 रैंक मिली जब कि कटेगरी रैंक 7363 प्राप्त किया।दूसरे प्रयास में यह सफलता मिली।उत्कर्ष मा और पिता दोनों सरकारी शिक्षक है।
               वही लखमापुर निवासी आतेका की बेसिक शिक्षा लखनऊ में हुई,हाइस्कूल और इंटर की परीक्षा सेंट कलारेस कॉन्वेंट स्कूल से पूरी की।हाइस्कूल में 95.8 % और इंटर में 95.6 % अंक मिले।पूर्व प्रधान बाकर मेहंदी अर्शी की लाडली बेटी पढ़ाई में जहीन थी।उनके पहले प्रयास में 624 अंक मिले।रैंक 10054 रही। आतेका की माँ भी गांव की प्रधान रही,तत्कालीन पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम ने शाहगंज ब्लॉक में उच्च तालीम याफ़्ता होने पर उन्हें सम्मनित भी किया।क्षेत्र के दोनों मेधावियों के परिजनों को बधाई संदेश देने के लिए तांता लगा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ