दृढ़ इच्छाशक्ति,अनुशासन और निर्धारित लक्ष्य से मिलेगी सफलता : अज़ीम अनवर खान
अब्दुल अजीज अंसारी डिग्री कालेज में कैरियर ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित
✍️नौशाद मंसूरी
शाहगंज(जौनपुर) सफलता प्राप्त करने के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति,लगन,जुनून के साथ साथ नियमित दिनचर्या, निर्धारित लक्ष्य,और अनुशासन आवश्यक है इन गुणों के बिना सफल होना मुश्किल है।
उक्त बातें मंगलवार को क्षेत्र के अब्दुल अज़ीज अंसारी डिग्री कालेज में आयोजित कैरियर ओरिएंटेशन कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय और मिर्ज़ा अनवर बेग इंटर कालेज के छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अवर सचिव राज्य सभा सचिवालय अज़ीम अनवर खान ने कहीं।
उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतू उपस्थित छात्र छात्राओं को बताया की सर्वप्रथम अपना लक्ष्य निर्धारित करते हुए उसके अनुरूप कार्ययोजना तैयार करना चाहिए।एवं दृढ़ता से उसका पालन करते हुए नियमित दिनचर्या और अनुशासन अति आवश्यक है।
कार्यक्रम का शुभारंभ कक्षा दस के छात्र मो. तलहा ने तिलावते कुरान एवं मो. हैदर ने नाते पाक के साथ किया।
उक्त मौके पर प्रबंधक अलतमस बरलास,सचिव मिर्ज़ा अज़फ़र बेग,प्रधानाचार्य नौशाद अहमद खान,डॉ एनपी उपाधयाय,डॉ प्रशांत कुमार, डॉ श्रीकांत सिंह,संजय कुमार सिंह सहित दर्जनों गणमान्य उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन मो अतहर ने किया।
कार्यक्रम के अंत मे छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य हेतू अब्दुल सलाम द्वारा दुआ ख्वानी भी किया गया।
0 टिप्पणियाँ