Header Ads Widget

सफलता के लिए निरंतर अभ्यास,लगन जरूरी : फादर पी.विक्टर

सफलता के लिए निरंतर अभ्यास,लगन जरूरी : फादर पी.विक्टर

सेंट जॉन्स में सीआईएसई बोर्ड की सेमेस्टर परीक्षा शुरू

✍️संवाददाता : मोहम्मद अरशद

खेतासराय (जौनपुर)। जिले के सेंटजॉन्स स्कूल,सिद्दीकपुर में सीआईएससीई बोर्ड की सेमेस्टर परीक्षाओं की शुरुआत हुई।इंटरमीडिएट में 98 और हाईस्कूल में 153 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हो हुए।

सोमवार को अंग्रेजी द्वितीय प्रश्नपत्र के साथ इंटरमीडिएट की परीक्षा प्रारम्भ हुई।अंग्रेजी प्रथम प्रश्नपत्र के साथ हाईस्कूल की परीक्षा 29 नवम्बर से शुरू होगी।विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर.पी विक्टर ने बताया कि इस परीक्षा में कोविड 19 के दिशानिर्देशों का कठोरता पूर्वक पालन किया जा रहा है।हैंड सेनेटाइजर एवं शारीरिक दूरी जैसे नियमों का पालन किया जा रहा है।फर्स्ट एड बॉक्स एवं जल आदि की व्यवस्था की गई है ताकि विद्यार्थियों को असुविधा न हो। शिक्षक एवं छात्र सभी के लिए मास्क पहनना अनिवार्य है।मास्क के बिना विद्यालय में प्रवेश वर्जित है।प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों को परीक्षा की शुभकामना प्रेषित की और  कहा कि निरंतर अभ्यास, लगन एवं पूर्ण मनोयोग से किया गया प्रयास ही सफलता का मंत्र है।परीक्षा के समय विद्यार्थी ईश-विश्वास एवं आत्मविश्वास रखें।धीरे धीरे कोविड 19 महामारी में कमी आ रही है फिर भी हमें कोविड नियमों का कठोरतापूर्वक पालन करते रहना है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ