बाल बाल बचे तहसील प्रभारी दीपनारायण सिंह
✍️मोहम्मद असलम खान
केराकत। जौनपुर।समाचार संकलन के लिए सेनापुर जा रहे जनसंदेश टाइम्स अखबार के सरकी क्षेत्र के पत्रकार पंकज कुमार सिंह गुरूवार शाम को सड़क दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल हो गए। उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि इसी अखबार के तहसील प्रभारी दीपनारायण सिंह बाल बाल बच गए।
जानकारी के मुताबिक़ जनसंदेश टाइम्स अखबार के तहसील प्रभारी दीपनारायण सिंह और इसी अखबार के सरकी क्षेत्र के पत्रकार पंकज सिंह अलग अलग मोटर साईकिल से गुरूवार शाम को सेनापुर गांव में स्थित शहीद स्मारक पर समाचार संकलन के लिए जा रहे थे।
जैसे ही वे बंधवा मोड़ के पास पहुंचें कि सामने से तेज रफ्तार आई दूसरी मोटरसाईकिल से जोरदार टक्कर हो गई। जिससे पंकज सिंह के कंधे, सिर और हाथ पैर में गम्भीर चोट लग गई। जबकि दीपनारायण सिंह बाल बाल बच गए। पंकज सिंह को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पंकज सिंह जिस मोटर साईकिल को चला रहे थे वह बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। घटना के बाद टक्कर मारने वाला मोटर साईकिल सवार मौका देखकर भाग निकला।
पूर्वांचल लाईव न्यूज़ चैनल केराकत तहसील संवाददाता मोहम्मद असलम खाँन की रिपोर्ट

0 टिप्पणियाँ