लगभग एक लाख रुपये का कच्चा माल और उपकरण बरामद!
ड्रग महकमा की रेड से दवा कारोबारियों में मचा हड़कम्प
यूसुफ खान/मो अरशद
खेतासराय(जौनपुर)22 नवंबर
खेतासराय क़स्बे में अवैध रूप से एक मेडिकल संचालक द्वारा बैंडेज बनाने वाले कारोबार का ड्रग विभाग ने सोमवार की देर शाम भण्डाफोड़ किया है।काफ़ी मात्रा में अवैध रूप से निर्मित बैंडेज और उपकरण बरामद हुआ है।बरामद सामान लगभग एक लाख रुपया बताया जा रहा।टीम के अफसरों ने मीडिया के कैमरे के सामने कई धाराओं में एफआईआर दर्ज करवाने की बात कही है।
सोमवार की देर शाम वाराणसी मण्डल के औषधि सहायक आयुक्त केजी गुप्ता ने ड्रग इंस्पेक्टर एके बंसल, औषधि सहायक शिवम तिवारी,लालचन्द्र के साथ स्थानीय पुलिस के जवानों के साथ खुटहन रोड पर सूत्रों से मिली इनपुट के आधार पर ड्रग्स टीम ने एक खाली स्थान पर छापेमारी कर अवैध रूप से बैंडेज मैन्युफैक्चरिंग का भंडाफोड़ किया है,जहाँ से आपूर्ति किया जाता रहा।टीम ने बैंडेज बनाने का कच्चा माल,मशीन और अवैध दवा के साथ भारी मात्रा में बैंडेज बरामद किया।दवा विभाग के अधिकारियों के मुतबिक बरामद समान एक लाख हो सकती है।पूछे जाने पर सहायक आयुक्त वारणसी मण्डल के जी गुप्ता ने बताया कि बिना लाइसेंस के अवैध रूप से बैंडेज की मैन्यूफैक्चरिंग का पर्दाफ़ाश हुआ है, उनके खिलाफ़ कई धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।समाचार लिखे जाने तक आरोपी टीम के साथ मौजूद रहा।छापेमारी की ख़बर से नगर में हड़कम्प मच गया।भारी संख्या में दवा व्यापारियों के साथ कस्बे के अन्य व्यापारी मौके पर आ गए।
पहले भी इस मेडिकल के से जुड़े लोग फ़र्जी दवा के आरोप में कई साल पूर्व औषधि महकमा कार्रवाई कर चुकी है।

0 टिप्पणियाँ