Header Ads Widget

दो अंतर्जनपदीय मोटरसाइकिल चोर पुलिस के हत्थे चढ़े,पाँच गाड़ी बरामद

दो अंतर्जनपदीय मोटरसाइकिल चोर पुलिस के हत्थे चढ़े,पाँच गाड़ी बरामद

मुखबिर की सूचना पुलिस को मिली कामयाबी

आवश्यक कार्यवाही के बाद आरोपितों को भेजा चालान  न्यायालय
✍️यूसुफ खान/मोहम्मद अरशद
खेतासराय(जौनपुर)19 नवंबर
               स्थानीय पुलिस ने अंतर्जनपदीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है।पाँच मोटर साइकिल समेत दो चोर गुरुवार की देर शाम पुलिस के हत्थे चढ़ गए।शुक्रवार को आवश्यक कार्यवाही के बाद दोनों आरोपित को सम्बंधित धारा में चालान न्यायालय भेज दिया।
               एसओ श्रीप्रकाश राय ने बताया कि वह मय हमराह गुरुवार की रात्रि दस बजे आजमगढ़ की सीमा पर स्तिथ भदैला नहर के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे, तभी मुखबिर से सूचना मिली दो वाहन चोर बाइक से इस मार्ग से गुजरने वाले है, पुलिस ने तत्प्रता दिखाते हुए दो गाड़ी को धर दबोचा।उनसे कड़ाई से पूछताछ किया तो वे मोटरसाइकिल चोरी किया जाना स्वीकार किया है।
उनकी निशानदेही पर तीन अन्य मोटरसाइकिल बरामद किया है।अपना नाम मोनू राजभर पुत्र राममूरत राजभर ग्राम अहिरौली खिजीरपुर थाना देवगांव जबकि दूसरे ने अमित हरिजन पुत्र सियालाल ग्राम पकरौल थाना दीदारगंज बताया जो आजमगढ़ जनपद के निवासी है।उनके पास से अलग अलग कम्पनी के पाँच बाइक बरामद किया है।दोनों आरोपितों को सम्बंधित धाराओं में चालान न्यायालय भेज दिया।गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओ श्रीप्रकाश राय, एसआई राजेश कुमार मिश्रा, एसआई हरिशंकर यादव, हेड कांस्टेबल अनंत यादव, छट्ठू यादव, दिनेश सरोज, दिनेश यादव आदि लोग टीम में शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ