Header Ads Widget

शुरू हुई रवि की बुवाई लेकिन नहीं मिल रही डीएपी


शुरू हुई रवि की बुवाई लेकिन नहीं मिल रही डीएपी

समितियों का रोज चक्कर लगा रहे किसान

✍️मोहम्मद असलम खान

केराकत। जौनपुर।रबी फसलों के बुआई का सीजन शुरू हो गया है। किसान बुआई के लिए जरूरी डीएपी खाद के लिए सरकारी बिक्री केंद्रों के चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन वहां पर उन्हें खाद नहीं मिल रही। इससे किसान परेशान है। 
कृषि विभाग के अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी भी सुनवाई नहीं कर रहे। सरकारी केंद्रों पर खाद नही मिल रही है। वहीं प्राइवेट दुकानदारों के पास भी डीएपी का स्टाक नहीं है, अलबत्ता एनपीके मिल रहा है। ऐसे में किसानों को मजबूरी में एनपीके खाद खरीदना पड़ रहा है।
दरअसल, अक्टूबर में किसान सरसों गेहूं के अलावा आलू, गाजर सहित अनेक सब्जियों की बुआई शुरू कर देते हैं। इस लिए डीएपी खाद की सख्त जरूरत होती है। लेकिन किसानों को खाद नहीं मिल रही। वहीं अनेक किसान ऐसे हैं, जिनको अक्टूबर के आखिर में गेहूं की बुआई शुरू करनी होती है। 
जो मंडी में फसल बेचने आते है। इसलिए वे चाहते है कि जाते हुए खाद ले जाएं, लेकिन सरकारी खरीद केंद्रों पर खाद नहीं मिल रही। खाद विक्रय केंद्रों पर प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या मे किसान डीएपी खाद लेने पहुंच रहे हैं। 
लेकिन खाद नहीं होने से किसान खाली हाथ लौट रहे हैं। किसान दीप नारायण सिंह का कहना है कि मैं पिछले 5 दिनों से चक्कर काट रहा हूं। मुझे 15 बोरी डीएपी खाद चाहिए। लेकिन अबतक खाद की कोई उम्मीद नहीं है। हमारी मांग है कि जल्द ही हमें खाद उपलब्ध हो ताकि समय पर हम फसल की बुआई कर सकें।
पूर्वांचल लाईव न्यूज़ चैनल केराकत तहसील संवाददाता मोहम्मद असलम खाँन की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ