संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
पुलिस जांच पड़ताल में जुटी
शाहगंज(जौनपुर)। बीती रात एक विवाहिता ने संदिग्ध परिस्थितियों में फंसी लगाकर आत्म हत्या कर ली।जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी।
जानकारी के अनुसार नगर के पुरानी बाज़ार निवासी जोगिंदर की 40 वर्षीय पत्नी मीरा देवी ने बीती रात दुपट्टे को गले मे बांध कर पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
शुक्रवार की सुबह जब मृतका की 15 वर्षीय बेटी उसके कमरे का दरवाजा खोली तो अंदर का नज़ारा देख कर दंग रह गयी।चीखने चिल्लाने पर घर के अन्य सदस्य और पास पड़ोस के लोग मौके पर जुट गए।तब तक आत्महत्या की खबर मृतका के मायके पड़ोसी जनपद के चमावा फूलपुर आजमगढ़ पहुंच गई।खबर सुनकर मौके पर पहुंचे मृतका का भाई ने ससुराली जनों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए कोतवाली पुलिस को तहरीर देने की तैयारी कर रहा था।
बताते हैं मृतका का उसके पति से कई दिनों से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था।
फिलहाल मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गयी।सूचना मिलने के काफी देर बाद पहुँची कोतवाली पुलिस शव को कब्जे में लेकर मामले की जाँच पड़ताल और आवश्यक लिखा पढ़ी में जुटी है।
0 टिप्पणियाँ