Header Ads Widget

भाजपाई अहंकार का अंत

भाजपाई अहंकार का अंत

कृषि काननू वापसी पर बोले युवा नेता-विशाल सेठ


शाहगंज(जौनपुर)। किसानों और समाजवादियों का संघर्ष और आंदोलन से घबराकर आखिर कार भाजपा सरकार ने तीनों कृषि काननू वापस ले लिया।
उक्त बातें शुक्रवार को सरकार द्वारा तीनो कृषि काननू वापस लेने की घोषणा के पश्चात समाजवादी पार्टी के युवा नेता विशाल सेठ ने कही।
विशाल सेठ ने कहा की एक वर्ष से अधिक समय से लगातार किसानों और समाजवादियों के संघर्ष और आंदोलन और सैकड़ों किसानों के शहादत का परिणाम है केंद्र की अहंकारी भाजपा सरकार को घुटने टेकने पर मजबूर होना पड़ा और किसान विरोधी काननू को वापस लेना पड़ा।
विशाल सेठ ने आगे कहा की समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में निकली विजय रथ यात्रा में मिले भारी जन समर्थन से घबराकर दिल्ली का पारा चढ़ा अंततः तानाशाही कानून वापस लेना पड़ा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ