Header Ads Widget

समाधान दिवस पर जिलाधिकारी ने सुनी समस्या

समाधान दिवस पर जिलाधिकारी ने सुनी समस्या

कुल 57 प्रार्थना पत्र पड़े,12 का हुआ निस्तारण


✍️संवाददाता -मोहम्मद अरशद

जौनपुर। जिले के शाहगंज में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में  शाहगंज के मंडी परिसर में संपूर्ण समाधान का आयोजन किया गया।
           यहाँ कुल  57 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें से 12 का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, शेष शिकायतों को जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को प्रेषित करते हुए जल्द निस्तारण के निर्देश दिए। 
उन्होंने कहा कोई भी शिकायत लंबित न रहे। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए।
  इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अजय साहनी, उपजिलाधिकारी शाहगंज नितिश सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संजय कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ लक्ष्मी सिंह, जिला विकास अधिकारी बी.बी सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ