Header Ads Widget

आमजनमानस और किसान खुशहाल-गिरीश चन्द्र यादव

आमजनमानस और किसान खुशहाल-गिरीश चन्द्र यादव
✍️संवाददाता - आनंद सिंह

खेतासराय(जौनपुर) भाजपा के शासन में चाहे आमजन हों या किसान सभी खुशहाल हैं किसी के साथ भेदभाव नहीं हो रहा है।सभी समान भाव से बिजली,सड़क,पानी का उपभोग कर रहे हैं।
         उक्त वक्तव्य है आवास एवं शहरी नियोजन मंत्री गिरीश चन्द्र यादव के जिन्होंने सोमवार की दोपहर भाजपा कार्यकर्ता उपेंद्रनाथ मिश्र के पोरई कलां स्थित आवास पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा।श्री यादव ने आगे कहा कि सपा बसपा के शासन काल में लोग बिजली ट्रांसफार्मर,सड़क के लिए रास्ता जाम करते थे लेकिन भाजपा शासन में ऐसा नही हुआ जो शुशासन व अच्छे दिन का प्रतीक है।किसानों को उनके गेहूं धान का उचित मूल्य मिल रहा है तो आवास का पैसा सीधे लाभार्थी के खाते में आ रहा है जबकि पूर्व की सरकार में बिचौलिये लाभ लेते रहे।कार्यक्रम का संचालन डाक्टर यशवन्त सिंह ने किया ।इस अवसर पर प्रवक्ता चंद्रशेखर मिश्र,राजेश सिंह,संतोष सिंह,राकेश मिश्र,मण्डल अध्यक्ष धर्मेन्द्र मिश्र,प्रतिनिधि अजय सिंह आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ