विपक्ष को कमज़ोर करने के लिए बीजेपी ने मुकदमा दर्ज कराया: नदीम जावेद
आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज के बाद भड़के कांग्रेस नेता
✍️यूसुफ खान/मोहम्मद अरशद
खेतासराय(जौनपुर)11 जनवरी
यूपी में चुनाव का बिगुल बजते ही आचार संहिता उल्लंघन के केस की जद में आए कांग्रेस पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नदीम जावेद बिफ़र उठे, उन्होंने मुकदमा को साजिश बताते हुए भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा।यहाँ तक कहा कि जिले के निर्वाचन अधिकारी सत्तारूढ़ दल के कार्यकर्ता के रूप में कर रहे है।
दरअसल रविवार की देर शाम इंटरनेट मीडिया पर पांच गाड़ियों के साथ हूटर बजाते हुए नदीम जावेद के काफ़िला का एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा था।यही नही उनके वाहन पर झण्डा भी दिखाई दे रहा था।जिस पर जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार के निर्देश पर शाहगंज कोतवाली पुलिस ने कोरोना महामारी एक्ट सहित कई धाराओं में एफआईआर दर्ज की।
मालूम हो कि नदीम जावेद 2012 में सदर विधानसभा सीट से विधायक चुने गए थे। 2017 में इन्हें हार का सामना करना पड़ा। सोमवार की देर रात्रि पूर्व विधायक ने वीडियो जारी कर पत्रकारो को बताया कि लोकतंत्र में प्रतिपक्ष का सम्मान होता है, लेकिन बीजेपी सरकार विपक्ष को कमजोर करने के लिए झूठा मुकदमा दर्ज करा रही है।
उन्होंने वीडियो पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह वायरल वीडियो कब की है ? सत्यता क्या है।
बिना कोई तहकीकात किए ही मुझ पर प्राथमिकी दर्ज की गई।मैं स्वयं और मेरी पार्टी चुनाव आयोग से मुलाकात कर अपनी शिकायत दर्ज कराएंगे। एक सवाल के जवाब कहा कि बीजेपी के चुनाव को पक्ष में करने के लिए यहाँ के अफ़सरान विपक्ष पर झूठे मुकदमे की सहारा ले रही है।
0 टिप्पणियाँ