Header Ads Widget

टाई ब्रेकर में सरैया आज़मगढ़ ने मध्य रेड केराकत को दी शिकस्त

टाई ब्रेकर में सरैया आज़मगढ़ ने  मध्य रेड केराकत को दी शिकस्त 

रास्ट्रीय ध्वज के साथ राष्ट्रगान कर बंदेमातरम के उदघोष से गूंज उठा मैदान
 
कमेटी के लोगों का शुक्रिया अदा करता हूँ--- आजाद कुरैशी

✍️रिपोर्टर-मोहम्मद असलम खान

केराकत। क्षेत्र के नार्मल मैदान में आज सोमवार को केराकत डेवलपमेंट अकैडमी के तत्वाधान में स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह राज्यस्तरीय फुटबाल मैच प्रतियोगिता केराकत मध्य रेड क्लब केराकत बनाम न्यू नेशनल क्लब सरैया आज़मगढ़ के बीच खेला गया।।                       बतौर मुख्य अतिथि पहुँचे यूवा नेता केराकत नगर कांग्रेस अध्यक्ष आज़ाद कुरैशी नें खिलाड़ियों से परिचय करते हुए रास्ट्रीय ध्वज के साथ राष्ट्रगान कर बंदेमातरम् के उदघोष के साथ मैच को शुरू किया गया। दोनो टीमों के बीच शानदार मुकाबला देखने को मिला दोनों टीमों को दर्शको द्वारा उत्साहवर्धक कराते देखा गया। पहले हाफ में केराकत की टीम एक गोल करने में सफल रही दूसरी हाफ में सरैया की टीम एक गोल कर मैच को बराबर कर टाई ब्रेकर करने में सफल रही।      टाई ब्रेकर में सरैया की टीम नें 3-2 से केराकत रेड को हराकर विजय हासिल की खेल में उम्दा प्रदर्शन करने वाले सरैया की टीम से वाजिद को मैन ऑफ द मैच चुना गया। 
 नार्मल मैदान में भारी संख्या में मैच देखने के लिए दर्शकों की भीड़ मौजूद रही!
इस दौरान बताया गया कि खेल का पहला सेमीफाइनल मैच वाराणसी बनाम जौनपुर के बीच 11 जनवरी को यानीं कल खेला जायेगा इस दौरान मुख्य अतिथि को केराकत डेवलपमेंट अकैडमी  नें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
पूर्वांचल लाईव न्यूज़ चैनल केराकत तहसील संवाददाता मोहम्मद असलम खाँन की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ