Header Ads Widget

मजबूत लोकतंत्र में सबकी हिस्सेदारी जरूर हो, मनीष वर्मा

मजबूत लोकतंत्र में सबकी हिस्सेदारी जरूर हो, मनीष वर्मा 

उमंग के बीच मनाया  12वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस

✍️इन्द्रजीत सिंह मौर्य/मोहम्मद अरशद

जौनपुर। जनपद में 12वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मंगलवार को उमंग के बीच मनाया गया
शहर के तिलकधारी इंटर कॉलेज में आयोजित इस कार्यक्रम में सभी विधानसभा में आरओ द्वारा सभी विभागों में विभागाध्यक्ष द्वारा मतदेय स्थलों पर बीएलओ द्वारा मतदाता शपथ दिलायी गयी। 
कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
             इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्यगण ने अतिर्थियों को बुके देकर मतदाता जागरुकता स्टीकर लगाकर स्वागत किया। जनक कुमारी इंटर कालेज की छात्राओं ने स्वागत गीत व मतदाता जागरूकता गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। रचना विशेष विद्यालय की मूकबधिर छात्रा मुस्कान कुमारी ने द्विव्यांग लोगो को मतदान करने हेतु साइन लैग्वेज अंदाज में जागरुक किया।
           इस अवसर पर मतदाताओं को प्रेरित करने हेतु आंनलाइन गायन प्रतियोगिता में प्रथम आशीष पाठक, द्वितीय अरुण कुमार पटेल पवारा, तृतीय राजमणि शाहगंज रहे तथा मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में बेहतर कार्य करने वाले बीएलओ सदर विधानसभा से बिलकीस बानो, सीमा साहू, मल्हनी विधानसभा से अल्का सिन्हा, शशि सिंह, जफराबाद विधानसभा से वन्दना देवी, संयोगिता को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
            इस अवसर पर मुख्य अतिथि डीएम मनीष वर्मा ने कहा कि 25 जनवरी 1950 को भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना हुई।  निर्वाचन साक्षरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से 25 जनवरी 2011 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाना घोषित हुआ। उन्होंने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि मजबूत लोकतंत्र के लिए सबकी भागीदारी जरूरी है। इसलिए जनपद के सभी मतदाता विधानसभा चुनाव में 07 मार्च को अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें और अपने जनपद के मतदान प्रतिशत को बढ़ाने में सहयोग करे, जिससे मजबूत लोकतंत्र की स्थापना हो। उन्होंने निर्वाचन आयोग द्वारा जारी वोटर हेल्पलाइन, सी-विजिल, केवाईसी व पीडब्ल्यूडी आदि एप के बारे में लोगो को जागरुक किया। सीडीओ अनुपम शुक्ला ने कहा कि हर मतदाता को गर्व करना चाहिए कि उसे मतदाता के रुप में महत्वपूर्ण अधिकार प्राप्त है इसलिए मैं जनपद वासियों से अपील करता हॅू कि सात मार्च को अपना मतदान अवश्य करे।
                अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामप्रकाश ने कहा कि जनपद में 131492 नये मतदाता बने है, जेण्डर रेशियों में भी वृद्धि हुई है। अब सभी मतदाताओं की जिम्मेदारी है कि अपना कतर्व्य निभाते हुए 07 मार्च को मतदान मे भागीदारी अवश्य ले।  
               आभार जिला विद्यालय निरीक्षक डा राजकुमार पण्डित व  बेसिक शिक्षा अधिकारी डा गोरखनाथ पटेल ने व्यक्त किया।
 संचालन जिला स्वीप कोआर्डिनेटर सै0 मोहम्मद मुस्तफा ने किया।
 निर्णायक मण्डल में प्रीति गुप्ता, डा जेपी सिंह, डा उदय सिंह, जितेन्द्र प्रताप सिंह रहे।  
                   इस अवसर पर प्रभारी सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी ब्रजेश चतुर्वेदी, प्रधानाचार्य डा विरेन्द्र प्रताप सिंह, विपनेश कुमार श्रीवास्तव, डा मनोज वत्स, डा अलमदार नजर, डा वन्दना सिंह आदि उपस्थित रहे।


दर्जन भर  विद्यालय के छात्र छात्राओं को किया गया पुरस्कृत

जौनपुर। मतदाता जागरुकता में बेहतर कार्यक्रम आयोजित करने वाले कालेजों सर्वोदय इण्टर कालेज खुदौली, मो0 हसन इ कालेज, गुलाबी देवी बालिका इ0कालेज, तिलकधारी महिला महाविद्यालय, रजा डीएम शिया इ0 कालेज, टी0डी0 इ0कालेज, जनककुमारी इ0 कालेज, बीआरपी इ0 कालेज, परिचय एण्ड एजेन्सी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
             इस वर्ष की थीम चुनाव को समावेशी, सुगम और सहभागी बनाना विषय पर-रंगोली, मेंहदी, पोस्टर, स्लोगन प्रतियोगिता आज आयोजित हुई। अतिथियों ने छात्र-छात्राओं द्वारा बनाये गये रंगोली, पोस्टर, स्लोगन तथा मेंहदी का अवलोकन किया तथा सरहना की। रंगोली प्रतियोगिता में टी.डी. इं.का. प्रथम, जनक कुमारी इण्टर कालेज द्वितीय, गुलाबी देवी बालिका इ0 कालेज तृतीय, मेंहदी प्रतियोगिता में पूजा कनौजिया प्रथम, नन्दनी यादव द्वितीय, शिल्पी गुप्ता एवं विपाशा यादव को तृतीय, पोस्टर में प्रज्ञा सिंह प्रथम, शाईस्ता परवीन द्वितीय व दिव्यांशी यादव तृतीय, स्लोगन में आयुषी यादव प्रथम, युतिका सिंह द्वितीय एवं निकिता मौर्य तृतीय को पुरस्कार के रुप में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। पूर्व में आयोजित मतदाता जागरुकता पतंग प्रतियोगिता के विजेताओं को भी प्रशस्ति पत्र दिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ