Header Ads Widget

डीएम ने बेहद ही गंभीरता से लिया पत्रकारों की पीड़ा को, बोले पूरी तरह न्याय होगा

डीएम ने बेहद ही गंभीरता से लिया पत्रकारों की पीड़ा को, बोले पूरी तरह न्याय होगा


साथी पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई से  पत्रकारों में भड़का आक्रोश, डीएम  बोले  भविष्य में न हो ऐसी गलती
✍️मोहम्मद अरशद

जौनपुर । जिले के शाहगंज क्षेत्र के सबरहद गांव निवासी पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव के खिलाफ शाहगंज कोतवाली पुलिस द्वारा मिनी गुंडा एक्ट (110 जी) की कार्रवाई से जिले के पत्रकारों में खासा आक्रोश व्याप्त हो गया है। नाराज पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल वरिष्ठ पत्रकार राजेश श्रीवास्तव गुरु, व राजकुमार सिंह के नेतृत्व में शनिवार को डीएम मनीष कुमार वर्मा से कलेक्ट्रेट परिसर में मिला। इस दौरान उन्हें शिकायती पत्र सौंपा गया। जिसे बेहद ही गंभीरता से लेते हुए उन्होंने हर संभव न्याय दिलाने का भरोसा दिया।
प्रतिनिधिमंडल ने डीएम श्री वर्मा  से कहा कि पशु तस्करों के खिलाफ आवाज उठाने पर जिस तरह से पुलिस और प्रशासन द्वारा जिले के पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव के खिलाफ उत्पीड़न की कार्रवाई की जा रही है वह बर्दाश्त के बाहर है ।  पत्रकारों के आक्रोश को देखते हुए जिलाधिकारी ने सहृदयता दिखाते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में अपनी गाड़ी से उतरकर उप जिलाधिकारी शाहगंज नीतीश कुमार सिंह से बात करके कार्रवाई के संबंध में जानकारी प्राप्त की। एसडीएम श्री कुमार  ने डीएम को बताया कि पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव के खिलाफ जो भी मामले दर्ज हैं, वह पारिवारिक विवाद के हैं ,इस बात को सुनते ही डीएम के तेवर काफी तल्ख हो गए और उन्होंने पारिवारिक विवाद में पत्रकार के ऊपर गुंडा एक्ट की कार्रवाई किए जाने पर पुलिस की कार्य प्रणाली पर एतराज जताया।  कहा कि पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव के साथ अन्याय कतई नहीं होगा । उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को विश्वास दिलाया कि किसी भी पत्रकार के साथ भविष्य में इस तरह की कोई कार्रवाई नहीं होगी ।
इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार राजेश श्रीवास्तव, राजकुमार सिंह, शशि राज सिन्हा, संजय अस्थाना, अरुण कुमार यादव, जावेद अहमद, मंगला प्रसाद तिवारी, अजीत सिंह, अजीत बादल, देवेंद्र खरे, वीरेंद्र कुमार गुप्ता, राज सैनी, संजय चौरसिया, नीतीश कुमार, विश्व प्रकाश श्रीवास्तव, इन्द्रजीत सिंह मौर्य, आनन्द देव, संतोष राय, जुबेर अहमद, वीरेंद्र पांडेय , इशरत हुसैन, सुनील कुमार समेत दर्जन भर से अधिक पत्रकार मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ