सदर विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी ने चलाया जन सम्पर्क अभियान
बीजेपी के नेता व मंत्री प्रतिनिधि अजय सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ घर घर जाकर बीजेपी सरकार की गिनाई उपलब्धियां
✍️संवाददाता- आनंद कुमार सिंह
जौनपुर। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तैयारियां अब गति पकड़ ली है ऐसे में अब जन विश्वास यात्रा के बाद भारतीय जनता पार्टी 11 जनवरी से प्रदेश भर में जनसंपर्क अभियान शुरूआत कर चुकी है। जौनपुर में भाजपा के नेता और कार्यकर्ता लोगों के घर-घर पहुंच रहें हैं । जनसंपर्क अभियान के माध्यम से बीजेपी के कार्यकर्ता प्रदेश की जनता को केंद्र व योगी सरकार द्वारा किसानों, श्रमिकों, महिलाओं, युवाओं के लिए किए गए कार्यों की जानकारी दे रहे हैं ।और जनता से बीजेपी के पक्ष में वोट करनें की अपील कर रहें हैं ।
सदर विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी के नेता व मंत्री प्रतिनिधि अजय सिंह के नेतृत्व में बुधवार को प्रधान अमित सिंह,अभिषेक सिंह मोनू,सतिराम, शिवपूजन,ऋषि,मोहनलाल, राधे,अच्छेलाल आदि के साथ बरगांव व अन्य ग्रामों में आमजन से मिलकर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में 15करोड़ लोगों को मुफ्त राशन तेल,दाल आदि का वितरण,श्रमिकों को भरण पोषण के लिए 1000 प्रतिमाह,आस्था को सम्मान,बेघरों को घर,अपराधियों पर नकेल,घर घर बिजली पानी,किसान सम्मान,रोजगार,शिक्षा सुविधाओं का विकास,मेडिकल सुविधाओं में विस्तार,बढ़ी बुनियादी सुविधाएं,बढ़ा निवेश पर विधिवत प्रकाश डाला और लोगों को भाजपा की नीति से रूबरू कराया।
0 टिप्पणियाँ