एसपी सिटी ने थाने का किया रूटीन निरीक्षण
गश्त पर जोर बढ़ाने के साथ अपराधियों पर रखें पैनी निगाह
✍️यूसुफ खान/ मोहम्मद अरशद
खेतासराय(जौनपुर) । शुक्रवार को एसपी सिटी डॉ संजय कुमार ने स्थानीय खेतासराय थाने का निरीक्षण किया। करीब देढ़ घण्टे तक चली जाँच में वे सन्तुष्ठ दिखे,मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।थाने में आनेवाले फरियादियों की समस्या को प्राथमिकता से निपटाने की बात कही। कोविड प्रोटोकॉल का हर हाल में पालन होना चाहिए।
थाने पहुँचे एसपी सिटी ने अभिलेखों की रखरखाव व साफ़-सफाई के साथ शस्त्र, कार्यालय, सीसीटीएनएस ऑफिस, थाना परिसर और मेस का बारीकी से निरीक्षण किया।
एसओ श्रीप्रकाश रॉय को हिदायत देते हुए कहा कि आने वाले फरियादियो का नाम रजिस्टर में अंकित करें। विधानसभा चुनाव को देखते हुए और अधिक सतर्क रहना होगा, कोई भी अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति क़ानून के शिकंजे से बच न पाए। थाने की हिस्ट्रीशीटरो पर ठोस कार्रवाई करे। उन्होंने महिला हेल्प डेस्क के बारे में भी जानकारी हासिल की। अपर पुलिस अधीक्षक नगर की जाँच में दुरुस्त पाए जाने पर खेतासराय थाने की पुलिस ने राहत की सांस ली।
0 टिप्पणियाँ