Header Ads Widget

प्रधानमंत्री ने बेटी की शादी में बधाई संदेश भेज खुशहाल वैवाहिक जीवन की दी शुभकामना #purvanchallivenews

जौनपुर में प्रधानमंत्री ने बेटी की शादी में बधाई संदेश भेज खुशहाल वैवाहिक जीवन की दी शुभकामना

परिजनों ने पीएम नरेंद्र मोदी को भेजा था न्योता 

तीन सप्ताह पूर्व थी शादी

जौनपुर।  जिले के खेतासराय थाना क्षेत्र के जमदहा गांव निवासी शिक्षाविद व समाजसेवी मोईन अहमद उर्फ पुट्टू के निधन के बाद उनकी छोटी बेटी की मांगलिक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई संदेश भेजा है।पीएम ने खुशहाल वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दी है। बधाई छिटठी पाकर परिजनों को खुशी का ठिकाना नही है।
बताया जाता है कि चार माह पूर्व दिवंगत श्री मोईन का लम्बी बीमारी के चलते निधन हो गया था। उनके चार बेटी और एक पुत्र है। एकलौते पुत्र यूसुफ खान दैनिक भास्कर अख़बार के प्रतिनिधि है।  निधन के चौथे माह बीते 26 दिसम्बर को उनकी छोटी बेटी मोहसिना खातून की शादी बगल के गांव गुरैनी निवासी अख़तर शेख के बेटे मो सलीम से तय हो गई।शादी की जिम्मेदारी निभा रहे भाई यूसुफ खान ने परिजनों, मित्रों और रिश्तेदारों के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को न्यौता भेजा।हालांकि शादी में क्षत्र के सम्भ्रांत लोगों के साथ जनप्रतिनिधियों समेत दिग्गज लोगों ने शिरकत किया।घर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बधाई तार पहुँचा तो परिजनों में खुशी व्याप्त हो गई।उन्होंने वर वधु को बधाई के साथ खुशहाल वैवाहिक जीवन के लिए शुभकामनाएं दी है। मीडियाकर्मी यूसुफ खान ने बताया कि प्रधानमंत्री का बधाई संदेश से पूरा परिवार प्रसन्न है, हम उनका आभार जताते है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ