Header Ads Widget

मोहम्मद हसन कॉलेज के छात्र छात्राओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली


मोहम्मद हसन कॉलेज के छात्र छात्राओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

मतदात करना हम सब का कर्तव्य : हिमांशु नागपाल


मोहम्मद अरशद

जौनपुर। राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस के अवसर पर मोहम्मद हसन पी जी कालेज एवं स्वर्गीय नूरुद्दीन गर्ल्स पीजी कॉलेज मल्हनी बाजार के छात्र छात्राओं ने मंगलवार को शहर में जागरूकता रैली निकाली। 

रैली  के माध्यम से शहर के प्रमुख चौराहों और मल्हनी बाजार के अनेकों क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अवसर मुख्य अतिथि आईएएस एवं ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल रहे ,विशिष्ट अतिथि तहसीलदार पवन सिंह रहे।
 कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने की। सभी का प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर ने बुके एवं पुष्प देकर स्वागत किया। इस मौके पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल ने सभी को मतदाता के संबंधित शपथ दिलवाई एवंम हरी झंडी देकर रैली मोहम्मद हसन गेट से एवं मल्हनी बाजार से रवाना किया। 

सभी ने स्लोगन के साथ जौनपुर के हर नागरिक को मतदान के लिए जागरूक भी किया।
 इस मौके प्रधानाचार्य मोहम्मद नासिर खान, डॉ जीवन यादव, डॉ अजय विक्रम सिंह, डॉ राकेश कुमार बिंद,डॉ विवेक विक्रम सिंह, डॉ सिकंदर यादव,अहमद अब्बास खान,साबिर खान छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ