वैद्य जी के पद चिन्हों पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि: अनिल उपाध्याय
विधापीठ में वासुदेव मिश्र की संस्थापक दिवस समारोह मनाया गया।
✍️मोहम्मद अरशद
खेतासराय । आदर्श भारतीय महाविद्यालय में विद्यापीठ संस्था के संस्थापक वासुदेव मिश्र वैद्य जी का संस्थापक दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। प्रारंभ में अतिथियों ने माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया वही बीएड द्वितीय वर्ष के छात्र और छात्राओं द्वारा स्काउड गाइड शिविर में बनाये गए व्यंजन का लोगों ने ख़ूब लुत्फ़ उठाया। समारोह को सम्बोधित करते हुए बतौर मुख्यातिथि प्रबन्धक अनिल कुमार उपाध्याय ने कहा कि वैद्य जी के त्याग को शिक्षा जगत कभी भुला नही सकता।उन्होंने इस इलाके में जो धरोहर बनाया है वह अमर है।हजारों छात्र शिक्षा ग्रहण के साथ अनेक पदों पर देश की सेवा कर रहे है। श्री उपाध्याय ने उनके व्यक्तित्व का वर्णन करते हुए कहा कि उनके बताये गए रास्ते पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि मानी जायेगी।
इस से पूर्व स्काउड गाइड का पाँच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का निरीक्षण कार्यक्रम भी सम्पन्न हुआ। महाविद्यालय के प्रधानचार्य विनय कुमार सिंह ने अध्यक्षता करते हुए कि वासुदेव मिश्र ने जो शिक्षा का अलख जलाया है, उनके जैसा महापुरुष मिलना मुश्किल है। संचालन अजय कुमार तिवारी ने किया।
इस अवसर पर संस्थान के चिकित्साधिकारी धर्मराज पाण्डेय,वासुदेव तपेश्वरी गर्ल्स इण्टर कालेज की प्रधानाचार्या सुनीता मिश्रा,वरिष्ठ प्रवक्ता द्वय सफिया खान व विभा पाण्डेय , शिक्षाशास्त्र विभागाध्यक्ष मुकेश पाठक , प्राध्यापक चन्द्रवीर सिंह ,अखिलेश मिश्र,श्यामजीत पाण्डेय, शशिभूषण मिश्र , विजय कुमार पाण्डेय, विकास कुमार पाण्डेय,सबीना बानो,सुनील कुमार उपाध्याय सहित अन्य लोग मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ