युवती को तेजाब फेंककर जलाने वाला आरोपी गिरफ्तार
✍️संवाददाता- मोहम्मद अरशद
जौनपुर। मछलीशहर स्थानीय कोतवाली अंतर्गत ग्राम कपूरपुर में बीते मंगलवार की रात में एक विवाहिता को उसके घर में ही विपक्षी ने तेजाब फेंक कर जला दिया था। उसे काफी गंभीर हालत में स्थानीय सीएससी से जिला अस्पताल रेफर किया गया था। कोतवाल अवनीश राय ने बताया कि उक्त मामले के आरोपी ग्राम कपूरपुर निवासी अभिषेक उर्फ पप्पू पुत्र नंद लाल माली को उपनिरीक्षक अखिलेश यादव ने बुधवार की रात बरईपार चौराहे से उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह शहर छोड़कर भागने की फिराक में था। मामले में पीड़िता किरण पत्नी राधेश्याम की मां ग्राम अमहित थाना केराकत निवासी मंजू माली पत्नी रामभरोस ने स्थानीय पुलिस को तहरीर देकर अभियोग पंजीकृत कराया था जिसके बाद से पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही थी।
0 टिप्पणियाँ