चुनाव में खलल डालने वालों को बख्शा नहीं जाएगा : डॉ संजय कुमार
एसपी सिटी ने बॉर्डर सुरक्षा बल के साथ किया फ्लैग मार्च
✍️संवाददाता-यूसुफ खान
जौनपुर। अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ संजय कुमार और क्षेत्राधिकारी नगर जितेंद्र कुमार दुबे ने आगामी विधानसभा चुनाव व सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से गुरुवार दोपहर लगभग 12:30 बजे शहर कोतवाल सतीश कुमार सिंह के साथ कोतवाली से भारी पुलिस फोर्स और भारतीय तिब्बत सीमा बल को साथ लेकर नगर के कोतवाली चौराहा चा हरसू चौराहा ओलांदगंज पॉलिटेक्निक चौराहा समेत अन्य स्थानों पर फ्लैग मार्च किया गया है। जनपद में आगामी होने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन और पुलिस ने पूरी तरह कमर कस लिया है। इस होने वाले विधानसभा के चुनाव में जिस तरह से प्रशासन ने तैयारी कर रखा है उस हिसाब से देखा जाए तो जिले में चुनाव को सकुशल संपन्न करा लिया जाएगा। पुलिस प्रशासन ने पहले ही अपराधिक किस्म के लोगों को मुठभेड़ मे फिट कर दिया है। जो भी शातिर व अपराधिक किस्म के व्यक्ति थें उन्हें पुलिस पहले ही फिट कर चुकी है जो हाथ पैर से किसी भी तरह का अपराधी कार्य करने लायक नहीं बचे हैं।
0 टिप्पणियाँ