प्रशिक्षण की उपयोगिता को बच्चों में सार्थक करने की जरूरत : राजीव यादव
एआरपी सुभाष व धर्मेंद्र ने शिक्षकों को किया प्रशिक्षित
✍️संवाददाता- मोहम्मद अरशद
शाहगंज (जौनपुर)। आउट ऑफ स्कूल बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने की कवायद युद्ध स्तर पर शुरू हो गई है । जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल के निर्देशन में शाहगंज ब्लाक के तेजतर्रार खंड शिक्षा अधिकारी राजीव यादव की अध्यक्षता में यह प्रशिक्षण शुरू हो गया है।
ब्लॉक संसाधन केंद्र शाहगंज में चल रहे इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण के प्रथम चरण में बताया गया कि 6 से 14 वर्ष के ऐसे बच्चों की खोजबीन की जाएगी जो अभी तक स्कूल नहीं गये हैं। अगर उनका किसी भी स्कूलों में दाखिला भी हुआ है तो वह अगर बीच में छूट गया है तो उन्हें फिर से नामांकित करते हुए शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने की कवायद शुरू की जाएगी।
यह जानकारी प्रशिक्षक एआरपी सुभाष चंद यादव ने दी। उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण मेरे और मेरे सहयोगी साथी एआरपी धर्मेंद्र सिंह की निगरानी में हुआ।
उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण आउट ऑफ स्कूल यानी ड्रॉप आउट बच्चों के लिए सोने पर सुहागा साबित हो रहा है। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य है कि गांव, कस्बों और ईट भट्टों पर रह कर कार्य करने वाले ऐसे परिवार के बच्चों की खोजबीन की जा रही है जिनका किन्ही कारणों से बीच में पढ़ाई छूट गई है।
प्रशिक्षण में दयाशंकर यादव, शिव प्रकाश, छोटेलाल यादव, राजबहादुर, संगीता देवी, रेनू गुप्ता, सत्य प्रकाश मौर्य, गुलाब चंद यादव समेत भारी संख्या में सहायक अध्यापक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार यादव ने दीप प्रज्वलित करके किया ।
प्रशिक्षण दे रहे ए आर पी धर्मेंद्र सिंह , सुभाष चंद यादव व अन्य शिक्षकों ने बुके देकर खंड शिक्षा अधिकारी का स्वागत किया।
0 टिप्पणियाँ