साढ़े पाँच क्विंटल गोमांस के संग स्कार्पियों समेत दो पशुतस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े
अंधेरे का फ़ायदा उठाकर दो बदमाश फ़रार
तमंचा व कारतूस के साथ मोटरसाइकिल पुलिस के शिकंजे में
✍️यूसुफ खान/मोहम्मद अरशद
खेतासराय(जौनपुर)19 जनवरी
स्थानीय पुलिस ने बुधवार को तड़के डोभी रेलवे क्रॉसिंग के पास से गोतस्करों के चंगुल से स्कार्पियो समेत साढ़े पाँच क्विंटल गोमांस के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। दो अन्य बदमाश अंधेरे का फ़ायदा उठाकर खिसक लिए, जिसे पुलिस विभिन्न मामलों में तलाश कर रही थी। इसके अतिरिक्त उनके पास से एक मोटरसाइकिल समेत तमंचा और कारतूस बरामद हुआ है। दोपहर बाद आरोपितों को चालान न्ययालय भेज दिया।
डीएसपी शाहगंज अंकित कुमार ने बताया कि एसपी के निर्देश पर सर्किल पुलिस अपराधियों के खिलाफ़ अभियान चला रखी है।मुखबिर की सूचना पर खेतासराय एसओ श्रीप्रकाश राय ने मय हमराह बुधवार की तड़के लगभग पौने पांच बजे डोभी रेलवे क्रॉसिंग के पास एक स्कार्पियो को घेरा बंदी कर पकड़ा तो उनके पास से गोमांस बरामद हुआ जो लगभग साढ़े पांच क्विंटल बताया जा रहा है।गाड़ी में चार पशुतस्कर सवार थे।कस्बे के चौहट्टा निवासी रिजवान उर्फ़ लुल्ले पुत्र झिंकू 23 वर्ष, मकसूद पुत्र मंजूर उर्फ़ मुल्ला 26 कोहरौटी को दबोच लिया।इन पर हत्या सहित आधा दर्जन से अधिक संगीन मामले दर्ज है। गिरफ्तार मकसूद का भाई महफूज़ और चौहट्टा निवासी अफ़सर बददार पुत्र हसन अली अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से खिसक लिए।इस के अलावा उनके पास से एक अदद मोटरसाइकिल के साथ एक तमंचा और दो कारतूस बरामद हुआ है। थानाध्यक्ष श्री प्रकाश राय ने बताया कि फ़रार गो तस्करों की पहचान हो चुकी है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। सम्बंधित धाराओं में आरोपितों को चालान न्यायालय भेजा गया है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओ श्री प्रकाश राय, उपनिरीक्षक राजेश कुमार मिश्रा,कांस्टेबल चठठू यादव,दिनेश सरोज, दिनेश यादव, अमरनाथ यादव आदि पुलिस कर्मी शामिल थे।
0 टिप्पणियाँ