Header Ads Widget

मज़लूमो,असहायों की सेवाही सबसेबड़ा पुन्य -- मनोज जायसवाल

मज़लूमो,असहायों की सेवाही सबसेबड़ा पुन्य -- मनोज जायसवाल

कम्बल पाकर गरीबों के चेहरे पर आई मुस्कान।

✍️रिपोर्टर-मोहम्मद असलम खान

केराकत। नगर पंचायत केराकत के मोहल्ला शेखजादा प्रथम के सभासद एवं उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल नगर अध्यक्ष मनोज जायसवाल नें भयंकर शीत लहरी को देखते हुए अपनें आवास पर गरीबों,असहायों में कंबल वितरण किये।
कम्बल वितरण के दौरान सभासद एवं उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के नगर अध्यक्ष मनोज जायसवाल नें कहा कि असगायों, गरीबों व निर्बलों की सेवा ही परम् सेवा है। मैं आभार व्यक्त करना चाहता हूंँ परम परमेश्वर का कि उन्होंने मुझे इस पुनीत कार्य के लिए प्रेरित किया, हम सबकी जिम्मेदारी है समाज में जहांँ भी ऐसे लोग हैं उनकी सेवा और मदद हमारा परम कर्तव्य है।
गरीबों के मसीहा कहे जानें वाले सभासद नगर अध्यक्ष मनोज जायसवाल नें कहा कि मज़लूमों और निर्बलों की सेवा जरूर करें। 
कम्बल वितरण में उपस्थित असहाय व गरीब तबके के लोग कम्बल पाकर उनके चेहरे पर मुस्कान आई और इस ठण्ड में कम्बल पाकर सभासद व्यापार मण्डल के नगर अध्यक्ष मनोज जायसवाल को  हृदय से आशिर्वाद दोवायें दिये।
पूर्वांचल लाईव न्यूज़ चैनल केराकत तहसील संवाददाता मोहम्मद असलम खाँन की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ