Header Ads Widget

कोरोना से जंग जीतने के लिए बच्चों ने ली कोवैक्सीन की पहली डोज...


कोरोना से जंग जीतने के लिए बच्चों ने ली कोवैक्सीन की पहली डोज...

वैक्सीनेशन को लेकर कुबा के बच्चों में दिखा उत्साह



"स्कूल में पहुचते ही वैक्सीन को लेकर थोड़ी घबराहट थी।हालांकि शुरुआत में थोड़ा डर जरूर लगा, लेकिन बाद में सबकुछ सामान्य रहा।"-फिजा अजीम(हेड गर्ल ,कुबा इंटरनेशनल स्कूल)

@Vipin kumar 



खेतासराय। देश के बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाने की कवायद की जा रही है। इसी के तहत 15 से 18 साल तक के बच्चों के लिए तीन जनवरी से टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है।इसी के मद्देनजर बृहस्पतिवार को क्षेत्र के कुबा इंटरनेशनल स्कूल के 100 बच्चों को कोवैक्सीन की पहली डोज दी गयी।
मैनेजर मौलाना अबरार अहमद नदवी व प्रिंसिपल अनवार अहमद सर की विशेष पहल पर स्वास्थ्य विभाग की टीम में सीएच्ओ निरुपमा भट्ट,पूनम रॉय , मूलमती राय की ओर से यह व्यवस्था स्कूल में कई गयी थी।
जिसका स्वागत स्कूल की हेड गर्ल फ़िज़ा अजीम ने किया। साथ ही स्कूल कोऑर्डिनेटर जितेंद्र यादव, सद्दाम अहमद,अमित श्रीवास्तव, तहरिमा नसीम ,रहनुमा जैदी,नाजिया परवीन, साबिस्ता ,फिरदौस,मो0 शरीफ,अम्बिका यादव, आदि ने वैक्सीनेशन की जिम्मेदारी निभाई।
स्कूल में वैक्सीनेशन के लिए अलग-अलग काउंटर व छात्र छात्राओं के लिए अलग कमरे बनाए गए थे। जहाँ पर स्कूल के करीब 100 छात्रों को पहले दिन कोवैक्सीन की पहली खुराक दी गयी।


वैक्सीनेशन के बाद बच्चों ने साझा किया अनुभव


पहली बार वैक्सीन ले रही स्कूल हेड गर्ल फ़िज़ा ने मीडिया को बताया कि स्कूल में पहुचते ही वैक्सीन को लेकर थोड़ी घबराहट थी।हालांकि शुरुआत में थोड़ा डर जरूर लगा, लेकिन बाद में सबकुछ सामान्य रहा।
 वही आफरीन ने बताया कि पहले थोड़ा डर लगा बाद में सब कुछ ठीक था। 
आशना रहमान व खदीजा फातिमा ने बताया कि टीकाकरण को लेकर थोड़ी घबराहट थी व टीकाकरण के बाद हाथ मे थोड़ा दर्द है। और हल्का फीवर का असर महसूस हो रहा है।
काशिफ़ा फैजान ने बताया कि टीकाकरण को लेकर हमलोग थोड़े डरे थे।बाद में सब कुछ सामान्य सा लगा।
मोहम्मद आकिब व हेड बॉय अब्दुर्रहमान ने एक प्रश्न के जवाब में बताया कि कोविड टीकाकरण को लेकर हमे कोई दिक्कत नही हुई। सब कुछ सामान्य सा लगा। सभी को टीकाकरण जरूर कराना चाहिए।



स्कूल के बच्चों जैसे मो0 मोत्ससिम,मो0 आकिब मो0 माज़, मो0 अयाज़ ,मो0 रैयान, मो0 जफर,आदि ने टीकाकरण के बाद कहा कि कोरोना जैसी घातक बीमारी से लड़ने के लिए उन्होंने तो टीका लगवा लिया है, अब वह उन लोगों को प्रेरित करेंगे, जिन्होंने अब तक टीका नहीं लगवाया है।
इस अवसर पर ठाकुर मनोज सिंह, जगदीश राय,मौलाना मज़हर ,सबिस्तान हैदर ,नरेंद्र यादव,रहनुमा जैदी,नाजिया ,मोहम्मद अमजद, मुकीम जफर साहब,संजय ,आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ