विकासशील इंसान पार्टी के विधायक पद प्रत्याशी पप्पू कुमार भारती नें मनाई नेता सुभाष चंद्र बोस की जयंती।
✍️मोहम्मद असलम खान
केराकत। केराकत तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा सिहौली में स्थित स्वामी विवेकानंद इण्टरनेशनल स्कूल में नेता सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाई गई।
जिसमें मुख्य अतिथि विकासशील इंसान पार्टी के पप्पू कुमार भारती थे उन्होंने बताया कि वे केराकत 372 से विधायक पद के प्रत्याशी हैं। सुभाष चंद्र बोस नें 1983 में देश की पहली निर्वाचन सरकार के गठन के बाद आजाद हिन्द फौज नें अंग्रेजों के खिलाफ लडा़ई लड़ी।
आजाद हिन्द फौज के सैनिकों को सम्बोधित करते हुए नेताजी नें प्रसिद्ध नारा दिया। जिसमें उनका मुख्य नारा तुम मुझे खून दो मैं तुझे आजादी दुंगा लगाया गया।
पूर्वांचल लाईव न्यूज़ चैनल केराकत तहसील संवाददाता मोहम्मद असलम खाँन की रिपोर्ट
0 टिप्पणियाँ