चुनाव ड्यूटी करने वाले सभी कर्मियों का टीकाकरण कराएं पूर्ण, डीएम
गंभीर रोगों से पीड़ित व गर्भवती महिलाओं की चुनाव में न लगाएं ड्यूटी, जिला प्रशासन
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कोविड-19 के संक्रमण के सम्बंध में समस्त विभागाध्यक्ष व जिले के कॉलेज प्रबंधकों के साथ बुधवार को बैठक कलेक्ट्रट सभागार में सम्पन्न हुई । बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि चुनाव ड्यूटी में लगने वाले कर्मचारियों को शत - प्रतिशत टीका लग जाए।
उन्होंने सभी विभागाध्यक्षो को निर्देश दिया कि अपने-अपने कर्मचारियों को शत प्रतिशत कोरोना के ठीके का दोनों डोज लगवाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि यदि किसी कर्मचारी को गंभीर समस्या है तो अवगत करा दे, उसकी ड्यूटी चुनाव में नही लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि बीएसए अपने सभी खंड शिक्षा अधिकारी से प्रमाण पत्र लें कि सभी शिक्षक एवं कर्मचारियों ने कोविड का टीका लगवा लिया है। उन्होंने कहा कि गम्भीर बीमारी से पीड़ित एवं प्रेग्नेंट महिलाओं की ड्यूटी चुनाव में कही न लगनी चाहिए। जिलाधिकारी ने विभागाध्यक्षो से कहा कि जिन कर्मचारियों का दुसरी डोज लगवाये हुए 9 महीना हो गया है,वे बूस्टर डोज अवश्य लगवा ले। कोई भी व्यक्ति कोविड के टीके से छुटे न। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ लक्ष्मी को निर्देश दिया कि कोविड की टैस्टिंग बढ़ाई जाए। जिला क्रीड़ा अधिकारी एवं युवा कल्याण अधिकारी को निर्देश दिया कि 14 जनवरी एवं 15 जनवरी 2021 को विशेष कैंप का आयोजन कर खिलाड़ियों, पीआरडी के जवानों को वृहद रूप से कोविड-19 की वैक्सीन लगवाई जाए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया सभी कोटेदार,ग्राम प्रधान अनिवार्य रूप कोरोना के दोनों दोज लगवा ले। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला,अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामप्रकाश सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ