Header Ads Widget

लोकतंत्र में वोट का प्रयोग बेहद महत्वपूर्ण: इंदू सिंह

लोकतंत्र में वोट का प्रयोग बेहद महत्वपूर्ण: इंदू सिंह

खेतासराय में पाण्डेय ट्रेडर्स प्रतिष्ठान का शुभारंभ करने आए थे उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष
✍️यूसुफ खान/मोहम्मद अरशद

                   वे खेतासराय क्षेत्र के गोरारी में पांडेय ट्रेडर्स प्रतिष्ठान का शुभारंभ करने आये थे।
पत्रकारों से बात चीत में उन्होंने कहा कि व्यापारियों के सम्मान और उनके स्वाभिमान के लिए हमेशा संघर्ष किया हूँ।उनका उत्पीड़न क़तई बर्दाश्त नही किया जाएगा। संगठन उनके अधिकार और सुरक्षा के लिए हमेशा खड़ा है। 
विधानसभा चुनाव के बाबत श्री इंदू ने कहा कि लोकतंत्र में सभी को साफ़ क्षवि प्रत्याशी, और जनपद को विकास की तरफ़ अग्रसर करने वाले को ही चुनाव करना चाहिए।
 संगठन के जिला महामंत्री आरिफ़ हबीब ने कहा कि इस भीषण ठण्ड को देखते हुए उधोग व्यापार मण्डल ने कई जगह ग़रीबो को कम्बल और गर्म कपड़े उपलब्ध कराए है, ऐसे में सभी व्यापारियों को इस तरह के पुनीत कार्य मे आगे आना चाहिए।
इस से मौके पर प्रमुख रूप से खेतासराय व्यापार मण्डल अध्यक्ष संजय विश्वकर्मा,कृपाशंकर पांडेय,सभासद जगदम्बा पांडेय, शांतिभूषण मिश्रा,विकास पांडेय,कृष्ण चंद बरनवाल, दिनेश सेठ,गौरव मौर्य,शिव शंकर पांडे,दुर्गेश कुमार गुप्ता समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ