दो ट्रको में जोरदार टक्कर ,बाल बाल बचा ट्रक चालक
ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने हटवाया जाम
✍️रिपोर्टर-मोहम्मद असलम खान
केराकत (जौनपुर )। केराकत तहसील के बजरंगनगर चौकी अन्तर्गत कनौरा पेट्रोल पंप के समीप बीती रात तकरीबन नौ बजे आमने सामने से आ रही ट्रको में जोरदार भिड़ंत हो गई। गौरतलब हो कि गिट्टी से लदी ट्रक वाराणसी से आज़मगढ़ की तरफ जा रही थी कि कनौरा पेट्रोल पंप के समीप आज़मगढ़ से वाराणसी की तरफ आ रही खाली ट्रक से जोरदार भिड़ंत हो गई।जोरदार टक्कर में दोनो ट्रक चालको की जान सही सलामत बच तो गयी लेकिन टक्कर में दोनो ट्रक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई ट्रक में लदी गिट्टी रोड पर गिर जाने से वाराणसी आज़मगढ़ मार्ग पर गाड़ियों की लम्बी कतार लग जाने से ट्रको व अन्य गाड़ियों का आवागमन बाधित हो गया ।घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुँची पुलीस ग्रामवासियों की मदद से घंटो मशक्कत करने के बाद रास्ता साफ करा कर गाड़ियों का आवागमन चालू करवाया गया।
0 टिप्पणियाँ