Header Ads Widget

मण्डल अध्यक्ष नें किया जन सम्पर्क अभियान

मण्डल अध्यक्ष नें किया जन सम्पर्क अभियान

महिलाओं की सुरक्षा और  नौजवानों की बेरोजगारी होगी दूर -- लालता चौधरी

✍️रिपोर्टर-मोहम्मद असलम खान

केराकत। केराकत तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा छितौना तिराहे पर कांग्रेस मण्डल अध्यक्ष लालता चौधरी नें अपनें दर्जनों समर्थकों के साथ जन सम्पर्क किया।
जन सम्पर्क के दौरान कांग्रेस मण्डल अध्यक्ष लालता चौधरी नें लोगों से अबकी बार ज्यादा से ज्यादा कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया।
श्री चौधरी नें कहा कि उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बननें पर छात्राओं को स्मार्टफोन। और स्कूटी, सालाना 3 गैस सिलेंडर मुफ्त, महिलाओं के लिए फ्री बस यात्रा, नए सरकारी पदों मे आरक्षण प्रावधानों के अनुसार 40% महिलाओं की नियुक्ति,1000 प्रति माह वृद्धा- विधवा पेंशन, आँगनवाड़ी और आशा बहुओं को रूपये 10,000 प्रति माह मानदेय आदि बहुत सी योजनाएं बनीं है जिसका लाभ जनता को कांग्रेस सरकार बननें पर मिलेगा।
होने वाले विधानसभा चुनाव में आपसभी लोग अभी से लगजायें ताकि विरोधियों की जमानत जप्त हो जाये और कांग्रेस पार्टी की बहुमत की सरकार बनें।
पूर्वांचल लाईव न्यूज़ चैनल केराकत तहसील संवाददाता मोहम्मद असलम खाँन की रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ