Header Ads Widget

एएसपी ने किया थाने का निरीक्षण , चेक किया बंदूक

एएसपी ने किया थाने का  निरीक्षण , चेक किया बंदूक

वांटेड अपराधियों पर सख्ती करने का दिया निर्देश
✍️संवाददाता-मोहम्मद अरशद

जौनपुर।   एएसपी  (सिटी ) डा. संजय कुमार ने सोमवार को लाइन बाजार थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। उन्होंने थाना परिसर पहुंचते ही बैरक, मालखाना, शस्त्रागृह, कार्यालय में अभिलेखों के रखरखाव, हवालात, महिला हेल्प डेस्क व भवन का जायजा लिया। हिस्ट्रीशीटरों व वांटेड अपराधियों के खिलाफ सख्ती करने का पुलिस को कड़े निर्देश दिए ।
कहा कि अपराधियों की चेकिग और संबंधित रजिस्टर में उसकी प्रविष्टि करने का निर्देश दिया। इसी क्रम में आगामी चुनाव के दृष्टिगत क्रिटिकल मतदान केंद्रों का भ्रमण करने व अराजकतत्वों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने का थाना प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मिश्र व अन्य पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया। एएसपी सिटी डॉ संजय कुमार ने थानाध्यक्ष को निर्देशित किया कि क्षेत्र के सम्मानित नागरिकों से मुलाकात करके चुनाव में  गड़बड़ी फैलाने वालों की गोपनीयता प्राप्त करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ