सड़क हादसे में पत्रकार आनंद सिंह घायल
निजीय अस्पताल में कराया गया भर्ती, हालत ख़तरे से बाहर
जरूरी उपचार के बाद किया गया डिस्चार्ज
✍️यूसुफ खान/मोहम्मद अरशद
खेतासराय(जौनपुर)14 जनवरी
खेतासराय इलाके के वरिष्ठ पत्रकार आनंद कुमार सिंह एक सड़क हादसे में घायल हो गए।आनन फानन में उन्हें नगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया।हालत खतरे से बाहर होने पर चिकित्सकों ने डिस्चार्ज कर दिया।घर पर ही स्वास्थ्य लाभ ले रहे है।
बताया जाता है गुरुवार की शाम थाना क्षेत्र के पोरईकला निवासी दैनिक जागरण अख़बार के पत्रकार नगर में जरूरी काम को निपटाने के बाद घर जाने के लिए निकले, रेलवे क्रॉसिंग पार कर शाहापुर नर्सरी के पास एक कार ने ओवरटेक कर साइड मार दिया जिस से पत्रकार बुलेट समेत सड़क पर गिर गए।हाथ पैर में काफ़ी चोट आने से बेहोश हो गए।आननफानन में लोगों ने निजीय अस्पताल पहुचाया।सूचना मिलते ही भारी संख्या में मीडियाकर्मी समेत लोग हाल लेने अस्पताल पहुँचे।प्राथमिक उपचार के दौरान उन्हें होश आया गया।जरूरी उपचार के बाद चिकित्सकों ने डिस्चार्ज कर दिया।दुर्घटना कर भागने वाली कार शाहापुर एक राइस मिल की बताई जा रही है।अस्पताल से लेकर घर तक कुशल क्षेम जानने के लिए लोगों का तांता लगा रहा।
0 टिप्पणियाँ