Header Ads Widget

तेज़ रफ़्तार कार के जद में आने से चार मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त,दो घायल



तेज़ रफ़्तार कार के जद में आने से चार मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त,दो घायल

दुर्घटना करते हुए कार पोल से टकराई,
ड्राइवर मौके से हुआ फ़रार
✍️यूसुफ खान/मोहम्मद अरशद

खेतासराय(जौनपुर)। स्थानीय थाने के सामने बुधवार की शाम तेज़ रफ़्तार मारुति कार ने मोटरसाइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी जिस से दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए।कार सवार की रफ़्तार इतनी तेज़ थी कि उसकी जद में आकर सड़क के किनारी खड़ी चार बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। गाड़ी के अंदर सवार मौजूद एक युवक बाल बाल बच गया। कार चालक ने मौके से खिसक लिया।पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार को हिरासत में ले लिया।
बताया जाता है कि बुधवार को  एक तेज़ रफ़्तार कार शाहगंज से जौनपुर जा रही थी, थाने के सामने रोड पर गड्ढा होने से चालक नियंत्रण खो बैठा।सामने से आ रही जफराबाद थाना क्षेत्र के अहमदपुर निवासी आशीष सिंह विक्रम पुत्र योगेश यादव 32 वर्ष, नीलेश विश्वकर्मा पुत्र चन्द्र प्रकाश 28 वर्ष एक बाइक से रिश्तेदारी में जाने के लिए पलथी,आजमगढ़ जा रहे थे।दोनों जद में आ जाने की वजह से गम्भीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने एक निजीय अस्पताल में भर्ती कराया। हालत को नाजुक देखते हुए स्थानीय चिकित्सको ने ट्रॉमा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया। निर्माणाधीन घर के सामने खड़ी चार बाइक और एक साइकिल भी कार के चपेट में आने से क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटनाग्रस्त कार पोल से टकरा गई। उसके अन्दर सवार एक युवक अजय सिंह पुत्र हरिगोबिन्द सोनी निवासी ख्वाजा दोस्त थाना कोतवाली बॉल बाल बच गया जबकि चालक फ़रार हो गया। कार को कस्टडी में ले लिया।पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।











एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ