सभासद राकेश यादव को बनाया गया समाजवादी पार्टी का जिला सचिव
खेतासराय में किया गया स्वागत
✍️यूसुफ खान/अशोक यादव
खेतासराय(जौनपुर)18 जनवरी
स्थानीय कस्बे के सपा सभासद राकेश यादव को समाजवादी पार्टी ने जिला सचिव की जिम्मेदारी दी है। उनके मनोयन से नगर में हर्ष व्याप्त हो गया।चेयरमैन के आवास पर सम्मान समारोह कर स्वागत किया गया।
राकेश यादव वर्तमान में पोस्ट ऑफिस वार्ड से सभासद हैं, पार्टी में सक्रियता और वफादारी को देखते हुए शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव ने जिले के संगठन में जिला सचिव की जिम्मेदारी सौंपी है।
नगर पंचायत अध्यक्ष वसीम अहमद के आवास पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने राकेश यादव को फूल मालाओं से लाद दिया। पत्रकारो से बात करते हुए जिला सचिव ने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी सौंपी है,उसे बखूभी निर्वहन करेंगे। वर्तमान सरकार ने जनता को गुमराह किया है।कोई भी योजना अमली जामा पहन नही सकी।पूर्व मुख्यमंत्री के विकास कार्यों को योगी सरकार ने बदलकर अपना बताया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की गलत नीतियों की वजह से जनता में सत्तारूढ़ पार्टी के प्रति गुस्सा है ऐसे में सभी कार्यकर्ता 2022 के लिए जी जान से जुट जाए।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से चैयरमैन वसीम अहमद, युवा नेता सतीश यादव त्रिदेव, गुड्डू यादव भरौली, वरिष्ठ सपा नेता अशोक यादव जमदहा, सलीम अहमद,सभासद शमीम अहमद समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ