Header Ads Widget

विधायक समेत दो के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज

विधायक समेत दो के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज

कार पर पीएम-सीएम का फोटो लगाकर हो रहा था प्रचार

✍️ देवेंद्र सिंह यादव
जौनपुर। जिले के बदलापुर से भाजपा विधायक रमेश चंद्र मिश्रा के समर्थन का प्रचार वाहन क्षेत्र में घूम रहा था। जिसकी तस्वीर कुछ लोगों ने खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी थी। वहीं, प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शुक्रवार को वह अपने हमराही कांस्टेबल विपिन यादव और आशुतोष तिवारी के साथ गश्त पर निकले थे।
जब बदलापुर चौराहे पर पहुंचे तो उन्हें विधायक रमेश चंद्र मिश्र के चुनाव प्रचार संबंधित स्लोगन लिखी एक सफारी गाड़ी दिखी। उस पर रंग किया गया था और उनका प्रचार किया जा रहा था। इसके बाद गाड़ी के नंबर के आधार पर पता चला कि वह सुल्तानपुर जिले के शिवाजी नगर सिविल लाइन निवासी गायत्री द्धिवेदी पत्नी अवधेश कुमार द्धिवेदी की है। इसके बाद गायत्री द्धिवेदी और विधायक रमेश चंद्र मिश्रा के खिलाफ आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ