पत्रकार पर गुण्डा एक्ट लगाए जाने से पत्रकारों में आक्रोश
राजकुमार सिंह के निर्देशन में एसपी सिटी से मिला पत्रकारों का प्रतिनिधि मंडल
जौनपुर। जिले के शाहगंज तहसील क्षेत्र के पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव के ऊपर की गई गुंडा एक्ट की कार्यवाही से जिले के पत्रकारों में खासा आक्रोश फैल गया है।
जिले के वरिष्ठ पत्रकार राजकुमार सिंह के नेतृत्व में शुक्रवार को पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल एएसपी सिटी डॉ संजय कुमार से उनके कार्यालय में मिला और घटना से अवगत कराते हुए आक्रोश जताया।
दरअसल आशुतोष श्रीवास्तव शाहगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत संचालित हो रहे गो तस्करी के खिलाफ लगातार न सिर्फ खबर छाप रहे थे बल्कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विचारों को बल देते रहे ।
इलाके में घटित हो रही तस्करी की घटना को ट्विटर के माध्यम से पुलिस के आला अधिकारियों को भी अवगत कराते रहें।
अवैध व्यापार में बराबर की हिस्सेदारी निभा रहे क्षेत्रीय पुलिस कर्मियों को निष्पक्ष पत्रकारिता कर रहे पत्रकार की हरकतें नागवार लगी। जिसे सबक सिखाने हेतु पुलिस ने पलटवार करते हुए गुंडा एक्ट की कार्रवाई शुरू कर दिया। पुलिस के द्वारा पत्रकार के खिलाफ की गई अविधिक कार्यवाही से आक्रोशित पत्रकारों ने एसपी सिटी डॉ संजय कुमार से मिलकर घटना से अवगत कराया ।
इस अवसर पर राजकुमार सिंह, वरिष्ठ पत्रकार राजेश श्रीवास्तव गुरु, अरुण यादव,शशि राज सिन्हा, अजीत सिंह टप्पू, संजय चौरसिया, महर्षि सेठ ,विकास कुमार सोनी, वीरेंद्र पांडेय हरदीपुर, अजीत बादल, विद्यार्थी राय इत्यादि लोग उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ