Header Ads Widget

क्राइम ब्रांच व खेतासराय पुलिस टीम ने एटीएम चोर गिरोह का किया बड़ा खुलासा

क्राइम ब्रांच व खेतासराय  पुलिस टीम ने एटीएम चोर गिरोह का किया बड़ा खुलासा

एटीएम चोर गिरोह के सरगना व चार सदस्य चढ़े पुलिस के हत्थे

✍️इन्द्रजीत सिंह मौर्य/मोहम्मद अरशद

जौनपुर। जिले की क्राइम ब्रांच व खेतासराय थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय एटीएम चोर गिरोह के सरगना व चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से विभिन्न कंपनियों के 11 एटीएम कार्ड, मिनी डिस्क, स्वैप मशीन, चार मोबाइल फोन के अलावा तमंचा व कारतूस भी बरामद हुए हैं। 
 एएसपी (सिटी) डा. संजय कुमार ने पुलिस लाइन के मनोरंजन कक्ष में पत्रकार वार्ता में बताया कि गुरुवार को थानाध्यक्ष खेतासराय श्रीप्रकाश राय व उनके हमराही क्षेत्र में भ्रमणशील थे। वहीं क्राइम ब्रांच के स्वाट प्रभारी आदेश त्यागी व सर्विलांस प्रभारी राम जनम यादव टीम के साथ पहुंच गए। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर साझा कार्रवाई करते हुए बारां मोड़ के पास से अंतरराज्यीय एटीएम चोर गिरोह के पांच सदस्यों को घेराबंदी कर धर दबोचा। तलाशी में उनके पास से विभिन्न बैंकों के 11 एटीएम कार्ड, चार मोबाइल फोन, मिनी डिस्क, स्वैप मशीन के अलावा दो तमंचे व कारतूस बरामद हुए। गिरफ्तार आरोपितों में मनोज यादव उर्फ हरिश्चंद्र यादव निवासी भुड़कुड़हां, तेज बहादुर सिंह उर्फ तेजा सिंह निवासी शेख अशरफपुर थाना खुटहन, अनिल कुमार निवासी केरांव थाना जलालपुर, धर्मेंद्र कुमार सिंह व रोहित सिंह निवासी ग्राम पकड़ी थाना फतेहपुर जिला गया (बिहार) हैं। मनोज यादव उर्फ हरिश्चंद्र गिरोह का सरगना है। वह विभिन्न स्थानों पर अपने गिरोह के सदस्यों के साथ एटीएम से रुपये निकालने जाने वाले सीधे-सादे लोगों के कार्ड हाथ की सफाई दिखाते हुए बदलकर उनके खाते से रुपये निकाल लेता है। यह गिरोह बैढ़न (मध्य प्रदेश), सोनभद्र में राब‌र्ट्सगंज, ओबरा, रेनूकूट, शक्तिनगर व जनपद देवरिया में कस्बा पथरदेवा थाना तरकुलहा, आजमगढ़, जौनपुर, बिहार में कई ऐसी घटनाएं कर चुका है। मनोज यादव ने बिहार से धर्मेंद्र कुमार सिंह व रोहित सिंह को बुलाया था। उन्हें बताया कि डुप्लीकेट कार्ड से तुम लोग जौनपुर के एटीएम से निकाल लेना। गिरोह की गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को एसपी अजय कुमार साहनी ने 25 हजार रुपये का पुरस्कार दिया है। आरोपितों का पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ