Header Ads Widget

शाहगंज में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग विभाग का छापा

शाहगंज में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग विभाग का छापा

कबूतरबाजों और विदेश भेजने के नाम पर वीज़ा एजेंटों में मचा हड़कंप
✍️रिपोर्ट:नौशाद मंसूरी


शाहगंज(जौनपुर)। विदेश भेजने के नाम पर मानव तस्करी और कबूतरबाजी की विदेश मंत्रालय से मिल रही शिकायतों के मद्देनजर सोमवार को जनपद की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग विभाग ने शाहगंज नगर सहित खेतासराय के विभिन्न इलाकों में कई जगहों पर छापे मारी की।
नगर के तीन चार नाम ऐसे थे जिसकी लिस्ट विभाग के जौनपुर इंचार्ज के पास विदेश मंत्रालय से आया था।सत्यापन और अवैध तरीके से काम करने वाले वीज़ा एजेंटों के प्रतिष्ठानों और उनके ठिकानों पर विभाग पूरे दल बल के साथ छापेमारी की।और कई वीज़ा एजेंटों से गहन पूछताछ की गई।

बतातें चले की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग विभाग को पहले भी सूचना मिली थी की नगरऔर आस पास के क्षेत्रों में फर्जी वीज़ा एजेंट, नाबालिकों से वैश्यावृत्ति ,और बंधुआ मजदूरी जैसे काम होने की सूचना विभाग को मिल रही थी।
 इस सम्बंध में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग के जिला इंचार्ज हरिनाथ भारती ने बताया की शाहगंज नगर और आसपास के क्षेत्रों में वीजा एजेंट अवैध तरीके से लोगों के विदेश भेजने के नाम पर ठगी और महिलाओं को विदेश भेजने की जानकारी मिली थी।जिसकी जांच पड़ताल हेतू पांच स्थानों चूड़ी मुहल्ला, घास मंडी चौक,आज़मगढ़ रोड, रफीपुर एवं एक अन्य स्थान पर छापेमारी की गई है।कागज़ातों और इनके बैकग्राउंड की पड़ताल की जा रही है।
फिलहाल खबर लिखे जाने कोई गिरफ्तारी नही हुई थी।

उक्त मौके पर विभाग के हेड कांस्टेबल राम कृष्ण यादव, अखिलेश सिंह, राम दुलार सिंह, अभिनेष सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ