Header Ads Widget

विधुत विभाग की लापरवाही से हो सकता था बड़ा हादसा

विधुत विभाग की लापरवाही से हो सकता था बड़ा हादसा 
✍️रिपोर्ट : मोहम्मद असलम खान

केराकत । केराकत के डेडुआना व नदौली ग्राम सटाय क्षेत्र में 10 केवीए का  ट्रांसफार्मर विधुत विभाग के कर्मचारियों द्वारा चढ़ाया जा रहा था जिसके लिए विधुत शटडाउन कराया गया था । क्षेत्रीय नागरिकों की माने तो ट्रांसफार्मर चढ़ाने के लिए लाइनमैन नितेश कुमार 28 वर्ष ऊपर चढ़ा हुआ था ,की विधुत आ गई जिससे बचने के लिए लाइनमैन ने छलांग लगा दी और गंभीर रूप से घायल हो गया ।जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया ।जहाँ उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है ।लाइनमैन नितेश कुमार कुसरना का निवासी है ।क्षेत्रीय लोगों की माने तो विधुत विभाग की लापरवाही लाइनमैन के काल का कारण बन सकता था ।वहीं विधुत विभाग लाइनमैन की ही लापरवाही बता रहे है की लाइनमैन खम्बे पर चड़ रहा था की गिर गया ।अपनी लापरवाही को कुछ यूँ विभाग छुपाने में लगा है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ