Header Ads Widget

अमृत भारत योजना के तहत करोड़ो की लागत से बन रहे शाहगंज जंक्शन में भारी भ्र्ष्टाचार की आशंका

अमृत भारत योजना के तहत करोड़ो की लागत से बन रहे शाहगंज जंक्शन में भारी भ्र्ष्टाचार की आशंका

एक घण्टे की बारिश में नव निर्मित बिल्डिंग की खुली पोल, आरक्षण केंद्र में भरा पानी, कामकाज ठप्प
✍️ रिपोर्ट: नौशाद मंसूरी

शाहगंज(जौनपुर)। रेलवे मंत्रालय द्वारा देश के विभिन्न रेलवे स्टेशन जो बहुत जर्जर या पुराने हो गए थे।मंत्रालय ने करोड़ों रुपये देकर ऐसे रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प होना है।
इस योजना के तहत शाहगंज जंक्शन भी लाभान्वित हुआ।ताकि यात्रियों को बेहतर सुविधा और यातायात में में होने वाली दुष्वारियों को दूर किया जा सके।
मगर यहां धरातल पर नज़ारा ही कुछ अलग नज़र आरहा है।जहां भ्र्ष्टाचार की बू आरही है।इसका अंदाज़ा गुरुवार को हुई बारिश से लगाया जा सकता है।गुरुवार की दोपहर लगभग एक घण्टे से अधिक हुई बारिश में रेलवे स्टेशन के नव निर्मित बिल्डिंग की पोल खुलती दिखी।बारिश के कारण रेलवे स्टेशन पर स्थित टिकट आरक्षण केंद्र में छतों से पानी की जैसे झरने बहने लगे ।जिसके कारण आरक्षण केंद्र में रखे सारे कम्यूटर सिस्टम जल से बुरी तरह भीग गए और तो एक टिकट काउंटर पर तो पानी की वजह से सारे सिस्टम शार्ट सर्किट के कारण व्यवस्था ध्वस्त हो गयी।जिससे टिकट वापस कराने आने वाले यात्रियों को खाली हाथ अपने पैसे के नुकसान के साथ वापस जाना पड़ा।
बताते चले लगभग एक सप्ताह पूर्व लखनऊ मण्डल के डीआरएम से मीडिया ने रेलवे स्टेशन पर प्रयोग हो रहे सामग्रियों की क्वालिटी पर सवाल उठाया था।जिसपर डीआरएम ने जांच का भरोसा दिलाया था।
सवाल उठता है की सरकार और रेलवे मंत्रालय द्वारा करोड़ो खर्च करके भी अगर कार्य ठोस और मजबूत न हो तो सम्बन्धित ठेकेदार और कार्यदाई संस्था पर सवाल उठना लाज़मी है।नए नए बिल्डिंग में एक बारिश से ही अगर रेलवे स्टेशन पानी का तालाब बन जाये तो कहीं न कहीं भ्र्ष्टाचार की बू आती है।अगर सही से मामले की जांच हो जाये तो बहुत कुछ सामने आ सकता है।
इस सम्बंध में जब स्टेशन अधीक्षक वीरेंद्र कुमार यादव से बात की गई तो उन्होंने कहा की बारिश के कारण पीआरएस के ऊपर छत पर पानी भर गया था।जिसके कारण पीआरएस काउंटर में पानी भर गया है।जिससे सिस्टम बन्द हो गया।और काम प्रभावित हुआ है।गाड़ियों का विलम्बन हो रहा है।यूपीएस काउंटर चल रहा है।जहाँ टिकट वापसी का कार्य चालू किया जा रहा है।रेलवे के कार्य मे भृस्टाचार के सवाल पर उन्होंने कहा की ये सब हमारे अधिकार क्षेत्र से बाहर का मामला है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ